Ashish Nehra On Hardik Pandya: टी20 विश्व कप 2024 के लिए अब सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसको लेकर भारतीय टीम ने भी अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। टी20 विश्व कप 2024 से पहले टडीम इडिया ने अपनी पहली टी20 सीरीज को भी जीत लिया है। हालांकि इस सीरीज का अभी आखिरी मैच बचा है लेकिन वो सिर्फ एक औपचारिक होगा। जी हां हम बात कर रहे है भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 एक की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि टी20 विश्व कप 2024 में टीम इडिया का कप्तान कौन होगा? फिलहाल हार्दिक पांड्या चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे है वहीं रोहित शर्मा ने वाइट बॉल क्रिकेट से दूरियां बना ली है।
साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में भी कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं अब टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान को लेकर पेंच फंसता जा रहा है। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इसको लेकर अपनी राय रखी है।
ये भी पढ़ें:- जिसने वर्ल्ड कप में पूरी दुनिया को दहलाया, वही वाइट बॉल सीरीज से बाहर, आखिर क्यों?
आशीष नेहरा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा, "कोई रोहित शर्मा जैसा है। कोई विराट कोहली जैसा है। अगर वे फिट हैं, तो हमें उनके फॉर्म पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। मैं कप्तानी के बारे में नहीं जानता, अभी भी समय है। यह चयनकर्ताओं के लिए भी पेचीदा है।' हार्दिक पंड्या भी चोटिल हो गए हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भारतीय टीम में कब वापसी करते हैं। अगर हार्दिक पंड्या सीधे आईपीएल में खेलते हैं तो किसी भी चयन समिति के लिए यह मुश्किल होगा।"
बता दें, हार्दिक पांड्या वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वे पूर् विश्व कप से भी बाहर हो गए थे। अभी हार्दिक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक आईपीएल 2024 में ही सीधे वापसी कर सकते हैं।