ODI World Cup 2023 IND vs AUS Final: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बड़ा मैच में टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि टूर्नामेंट के बीच में उनको चोट लग गई थी और वे विश्व कप 2023 से बाहर हो गए थे।
लेकिन बाहर रहकर भी हार्दिक टीम का पूरा सपोर्ट कर रहे है। फाइनल मैच से पहले हार्दिक ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी है। वहीं इससे पहले हार्दिक सेमीफाइनल मुकाबले में भी टीम को सपोर्ट करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: ‘ऑस्ट्रेलिया को हराना नहीं आसान..’ युवराज सिंह की रोहित को चेतावनी
हार्दिक ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
बता दें, हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके टीम इंडिया को विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि मुझे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। अभी तक हमने सबकुछ बहुत अच्छा किया है और अब हम इतिहास रचने से महज एक कदम दूर है। आपके हार्ड वर्क को मेरी और करोड़ों लोगों की दुवाएं और शुभकामनाएं, जाओ और कप को अपने नाम करों।
अहमदाबाद में होगा फाइनल मैच
बात दें, 19 नवंबर को विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहदाबाद के नरेंद्र मैदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल में ये स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहने वाला है। लाखों-करोड़ों फैंस का सपोर्ट टीम इंडिया के साथ है।
अब भारत के पास तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम करने का अच्छा मौका है लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम के सामने ये उतना आसान नहीं होगा। हालांकि टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है। फिर भी इस बार रोहित शर्मा को कंगारू टीम के खिलाफ कुछ अलग रणनीति बनानी होगा।