Harbhajan Singh: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते लगातार खराब ही होते जा रहे हैं. जिसके कारण ही एशिया कप 2025 में शुरू हुई नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी ने और जोर पकड़ लिया था. जिसे अब टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह ने खत्म कर दिया है. अबु धाबी टी10 लीग 2025 में हरभजन ने एक पाकिस्तानी गेंदबाज के साथ हाथ मिला लिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वो छाए गए हैं. हरभजन सिंह अचानक चर्चा का केंद्र बन गए है.
हरभजन सिंह ने मिलाया शाहनवाज दहानी से हाथ
अबु धाबी टी10 लीग में 19 नवंबर को एस्पिन स्टैलियंस और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया. जहां पर हरभजन सिंह एस्पिन स्टैलियंस की कप्तानी कर रहे थे. मुकाबला खत्म होने के बाद हरभजन सिंह सभी से हाथ मिला रहे थे. उस समय शाहनवाज दहानी में आए तो भज्जी ने उनसे भी हाथ मिलाया. सोशल मीडिया पर यह अब चर्चा का विषय बन गया है. भारतीय फैंस उन्हें बहुत ज्यादा ट्रोल भी कर रहे हैं. मुकाबले में आखिरी ओवर में एस्पिन स्टैलियंस को हार मिली. शाहनवाज दहानी ने आखिरी ओवर में 8 रनों की बचाव करके ही टीम अपनी टीम को जीत दिलाई. मैच की आखिरी गेंद पर हरभजन सिंह रन आउट हो गए थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND VS SA: गुवाहाटी टेस्ट के लिए फिट हुए कप्तान शुभमन गिल, प्लेइंग 11 पर भी आ गया ‘गंभीर’ फैसला!
---विज्ञापन---
फैंस को हरभजन सिंह पर आया गुस्सा
जुलाई महीने में इंडिया वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई थी. जहां पर भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलने से ही इनकार कर दिया था. कुछ ऐसा ही लीग स्टेज के मुकाबले में भी हुआ था. उस समय हरभजन सिंह भी उस टीम का हिस्सा थे. ऐसे में दहानी के साथ हाथ मिलाने के बाद हरभजन सिंह फैंस के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों के कारण फैंस अब ऐसे मुकाबले का लगातार विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन से पहले वेंकटेश अय्यर ने बताया किस टीम का बनाना चाहते हैं हिस्सा, इस बात को लेकर हैं तैयार