TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘लड़ाई मेरी सिर्फ ऑन द फील्ड है…,’ विराट कोहली को लेकर फिर बोले गौतम गंभीर, Video हुआ वायरल

Gautam Gambhir Speaks on Fight With Virat Kohli: गौतम गंभीर अक्सर विराट कोहली को लेकर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। फिर उन्होंने कोहली के साथ अपनी लड़ाई पर बयान दिया है।

Gautam Gambhir Viral Video Speaks on Fight With Virat Kohli Star Sports (Image Credit- twitter)
Gautam Gambhir Speaks on Fight With Virat Kohli: भारतीय टीम के दो क्रिकेट दिग्गज अक्सर फील्ड पर अपनी तनातनी के लिए चर्चा में रहते हैं। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और विराट कोहली को लेकर अक्सर कई खबरें बनती रहती हैं। आईपीएल 2023 के दौरान भी नवीन उल हक विवाद में दोनों को आमने-सामने देखा गया था। उसके बाद अक्सर गंभीर विराट को लेकर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। उसी बीच विराट कोहली के साथ गौतम गंभीर ने एक बार फिर अपनी लड़ाई को लेकर बयान दिया है।

'लड़ाई मेरी सिर्फ ऑन द फील्ड है...'

दरअसल सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए तीसरे वनडे के दौरान का है। इसमें स्टार स्पोर्ट्स के शो पर गौतम गंभीर द्वारा दिए गए एक सवाल का जवाब सुर्खियों में आ गया। जब होस्ट द्वारा गौतम से पूछा जाता है कि विराट ने अपना 50वां शतक किस गेंदबाज के सामने पूरा किया था? इसके बाद वह बोले कि लॉकी फर्ग्युसन। इसके बाद सभी हंसने लगे और वहां मौजूद पीयूष चावला ने भी कहा, अरे यार गौती भाई। इसके बाद गौतम गंभीर हंसते हुए कहते हैं,'अब यह आप बार-बार दिखाना मुझे सब याद रहता है। लड़ाई मेरी सिर्फ ऑन द फील्ड है।' गौतम का यह कहना था कि सभी लोग वहां मौजूद हंसने लगे। फिर उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। विराट के फैंस गौती के इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी तेजी से इसे शेयर किया जा रहा है। अक्सर विराट कोहली को लेकर गंभीर अपनी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं।

नवीन उल हक को लेकर दिया था बयान

हाल ही में गौतम गंभीर ने स्मिता प्रकाश के साथ एक पोडकास्ट में आईपीएल 2023 के दौरान विराट और नवीन के बीच हुई लड़ाई पर जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोई मेरी टीम के खिलाड़ी के ऊपर आएगा तो मैं बिल्कुल रिएक्ट करूंगा। इसके अलावा लीजेंड्स लीग के दौरान श्रीसंत के साथ भी उनकी बहसबाजी काफी चर्चा में आई थी। श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर उनके द्वारा उन्हें फिक्सर कहने के वीडियो बनाए थे। बाद में रेफरी या अंपायर ने ऐसे किसी आरोप से मना किया था। इसके बाद एक्शन लिया गया और श्रीसंत से ऐसे सभी वीडियो डिलीट करने की बात कही गई थी। यह भी पढ़ें- INDW vs AUSW: टीम इंडिया का कंगारुओं पर दबदबा, मुंबई टेस्ट में हरमनप्रीत ब्रिगेड का पलड़ा भारी यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से ब्रेक! साउथ अफ्रीका सीरीज से वापस लिया था नाम


Topics:

---विज्ञापन---