Gautam Gambhir on Rohit-Virat Future: 2027 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने को लेकर कई सवाल हैं. ढ़ाई साल बाद इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जाने वाला है. रोहित-विराट अपने क्रिकेट करियर के अंतिम सालों में हैं. रोहित शर्मा अब वनडे कप्तान नहीं हैं और शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है. एक रिपोर्ट में जानकारी सामने आई थी कि रोहित-विराट को अब प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह मिलेगी. कई दिग्गजों का मानना है कि दोनों शायद अगला वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. अब गौतम गंभीर ने रोहित-विराट के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है.
रोहित-विराट के फ्यूचर पर गौतम गंभीर ने क्या कहा?
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समापन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर आए. इसी बीच हेड कोच के रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 का वर्ल्ड कप खेलने को लेकर सवाल पूछा गया. गंभीर ने दोनों की तारीफ की और ऑस्ट्रेलिया टूर का जिक्र किया. गंभीर ने ये जताने का प्रयास किया कि दोनों दिग्गजों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छी तरह परफॉर्म करना होगा. उन्होंने कहा, '2027 का वर्ल्ड कप ढ़ाई साल दूर है. वर्तमान में रहना जरुरी है. विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों ही क्वालिटी प्लेयर हैं. उम्मीद है कि दोनों का ऑस्ट्रेलिया टूर यादगार रहेगा.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- WTC Points Table: वेस्टइंडीज को 2-0 से खदेड़ने के बाद टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा, नंबर 1 पर कौन?
---विज्ञापन---
हर्षित राणा के आलोचकों पर भड़के गंभीर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर का हर्षित राणा के आलोचकों पर भी गुस्सा फूटा. उन्होंने कहा, 'ये काफी शर्मनाक बात है कि आप 23 साल के लड़के को निशाना बना रहे हैं. हर्षित के पिता कोई पूर्व चेयरमैन नहीं हैं. इसी वजह से किसी एक व्यक्ति को निशाना बनाना सही नहीं है. सोशल मीडिया पर ट्रोल करना गलत है और आप उनका माइंडसेट सोच सकते हैं. ये भी एक जिम्मेदारी है कि टीम इंडिया क्रिकेट में अच्छा करे. अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए आपको कुछ भी नहीं बोलना चाहिए. अगर आप चाहते हैं, तो मुझे निशाना बना सकते हैं. मैं ये चीज हैंडल कर सकता हूं. उस बच्चे को अकेला छोड़ दो और ये सभी युवा स्टार्स के लिए है.'
ये भी पढ़ें:- IND vs WI: टीम इंडिया ने गाड़ा जीत का झंडा, 2-0 से सीरीज जीतकर किया वेस्टइंडीज का काम-तमाम