Two BPL Matches Postponed: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार, 30 दिसंबर 2025 को होने वाले दोनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैचों को रद्द कर दिया है, क्योंकि वहां की पूर्व प्रधानमंत्री खलीदा जिया का सुबह निधन हो गया. ये ऐलान दुखद खबर के तुरंत बाद किया गया, जब आज का पहला मैच, सिलहट टाइटंस और चटगांव रॉयल्स के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला था.
बांग्लादेश की पहली महिला पीएम
खालिदा जिया का निधन मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे हुआ. इस दिवंगत लीडर ने देश की प्रधानमंत्री के रूप में 2 कार्यकाल पूरे किए, 1991 से 1996 और 2001 से 2006 तक. वो बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी थीं. वो 1984 से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष और नेता रही थीं, जिसकी स्थापना उनके पति ने की थी.
---विज्ञापन---
बोर्ड ने लिखा शोक संदेश
बीसीबी ने शोक संदेश जारी करते हुए एक्स पर लिखा, 'पीएम के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने बांग्लादेश में क्रिकेट के विकास के लिए शानदार समर्थन दिया, क्रिकेट की बुनियादी सुविधाओं में सुधार और देशव्यापी खेल के विकास में अहम योगदान दिया. उनकी दूरदर्शिता और प्रोत्साहन ने आज खेल के कई प्रगति के रास्ते खोलने में मदद की.
---विज्ञापन---
बाद में होंगे दोनों मुकाबले
बेगम खालिदा जिया की विरासत को सम्मानित करने के लिए, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है है कि आज होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच रद्द कर दिए गए हैं और इन्हें फिर से शेड्यूल किया जाएगा. रिवाइज्ड मैचों की डिटेल समयानुसार इंफॉर्म किए जाएंगे. बीपीएल का 2025-26 सीजन 26 दिसंबर को शुरू हुआ था, और 3 मैच पहले ही कम्पलीट हो चुके हैं. ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स को मंगलवार को दूसरे मैच में आमने-सामने होना था. हालांकि 2 मैच टलने से टूर्नामेंट पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.