IND vs SA 2nd T20I: कटक में मिली धमाकेदार जीत का मजा मुल्लांपुर में किरकिरा हो गया. साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया को 51 रनों से रौंद डाला. जिस पिच पर प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बरसात कर डाली उसी मैदान पर इंडियन बैटर्स एक-एक रन के लिए तरसते हुए दिखाई दिए. 214 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम सिर्फ 162 रन बनाकर सिमट गई. आइए आपको बताते हैं किन पांच कारणों के चलते मुल्लांपुर में मिली टीम इंडिया को शर्मनाक हार.
फिर फेल हुई ओपनिंग जोड़ी
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का फ्लॉप साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भी जारी रहा. पहले मैच में 4 रन बनाने वाले गिल दूसरे मुकाबले में अपना खाता तक नहीं खोल सके. वहीं, अभिषेक ने 8 गेंदों में 17 रन जड़े, लेकिन वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके.
---विज्ञापन---
कप्तान सूर्या फिर फ्लॉप
सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बल्ले से रंग जमाने में नाकाम रहे. सूर्या ने अपनी बैटिंग पोजीशन बदली और वह नंबर चार पर खेलने उतरे. हालांकि, यह फैसला भी उनके काम नहीं आ सका और वह महज 5 रन बनाकर चलते बने. अपने ही फेवरेट फॉर्मेट में सूर्या का खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: बीच मैच हुआ चमत्कार! OUT होकर भी नॉटआउट निकले Jitesh Sharma, गेंदबाज भी हुआ हैरान
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव पड़ा भारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिला. गिल के गोल्डन डक पर आउट होने के बाद अक्षर पटेल को अचानक से नंबर तीन पर उतार दिया गया. अक्षर ने 21 रन तो बनाए, लेकिन वह इतनी ही गेंदें खेल बैठे. इसके साथ ही तिलक वर्मा नंबर पांच पर उतरे, तो शिवम दुबे को छह विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने का मौका मिला.
अर्शदीप-बुमराह ने लुटाए रन
अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह दोनों ही दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में लय से भटके हुए नजर आए. अर्शदीप ने 4 ओवर में 54 रन खर्च किए, तो बुमराह ने भी 45 रन लुटा डाले. इन दोनों की धुनाई टीम इंडिया को काफी भारी. बुमराह-अर्शदीप एक विकेट तक नहीं निकाल सके.
हार्दिक भी नहीं दिखा सके कमाल
पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बल्ले से गदर मचाने वाले हार्दिक पांड्या दूसरे मैच में रनों के लिए तरसते हुए दिखाई दिए. 23 गेंदें खेलने के बाद हार्दिक सिर्फ 20 रन ही बना सके. अपनी पूरी इनिंग में हार्दिक सिर्फ एक ही सिक्स लगा सके.