IPL 2026 Retention: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 12 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही कई बड़े खिलाड़ी ट्रेड भी हो गए हैं. मोहम्मद शमी और सनराइजर्स हैदराबाद की राहें अलग हो गई हैं और वह अगले सीजन अब लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं, शार्दुल ठाकुर मुंबई इंडियंस में लौट आए हैं. हालांकि, कुछ टीमों ने चौंकाने वाले फैसले लेते हुए अपने अहम प्लेयर्स को ही रिलीज कर दिया है. आइए ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के नाम आपको बताते हैं.
आंद्रे रसेल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट से हर किसी को चौंका दिया. केकेआर ने आंद्रे रसेल को ही रिलीज कर दिया. रसेल पिछले 12 साल से कोलकाता के साथ थे और हर किसी को उम्मीद थी कि इस बार भी टीम ने उन्हें रिटेन करेगी. हालांकि, केकेआर ने कैरेबियाई स्टार से अपनी राहें अलग कर ली हैं.
---विज्ञापन---
वेंकटेश अय्यर
केकेआर ने पिछले ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर के लिए दिल खोलकर पैसा बहाया था और उन्हें 23.75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, इस बार नीलामी से पहले वेंकटेश को रिलीज कर दिया है. पिछले सीजन वेंकटेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह रनों के लिए जूझते नजर आए थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने किया रिटेंशन लिस्ट का ऐलान, 9 खिलाड़ी हुए बाहर
मथीशा पथिराना
चेन्नई सुपर किंग्स से हर कोई उम्मीद कर रहा था कि वह मथीशा पथिराना को हर हाल में रिटेन करेगी. पथिराना का प्रदर्शन पिछले दो सीजन में कमाल का रहा था. हालांकि, इसके बावजूद भी सीएसके ने बेबी मलिंगा को रिटेन नहीं किया है.
ग्लेन मैक्सवेल
7 मैचों में 48 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया है. मैक्सवेल का प्रदर्शन साल 2024 में भी कुछ खास नहीं रहा था और वह दो सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. यही वजह है कि पंजाब ने उनसे अपनी राहें अलग करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: RCB ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, 8 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
डेविड मिलर
आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कई मैचों में जीत दिला चुके डेविड मिलर को भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2025 में मिलर ने एलएसजी की तरफ से कुल 11 मैच खेले थे और उनके बल्ले से 127 के स्ट्राइक रेट से 153 रन निकले थे.