PAK vs AUS Test Series: विश्व कप 2023 में अपने खराब प्रदर्शन की यादों को भुलाकर अब पाकिस्तान टीम अपने नए अभियान की तरफ बढ़ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाक टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। इस टेस्ट सीरीज में पाक टीम नए कप्तान, नए कोच और नई रणनीति के तहत मैदान पर उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले पाक टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमे उनके नए आउटफिट को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। अब सोशल मीडिया पर पाक टीम के नए आउटफिट को लेकर फैंस मजेदार कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- BAN vs NZ: पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड पर मंडराया हार का खतरा! तीसरे दिन बांग्लादेश ने ली 205 रनों की लीड
नए आउटफिट में दिखी पाक टीम
ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले पाक क्रिकेट बोर्ड सभी खिलाड़ियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इन तस्वीरों में सभी खिलाड़ी टीम के नए आउटफिट में दिख रहे हैं।
जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस पाक टीम के नए आउटफिट लेकर मजेदार कमेंट करके सवाल भी पूछ रहे है। एक फैन ने पूछा कि ये आउटफिट किसने सिलेक्ट किया है..वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करके लिखा, सभी खिलाड़ी एफ 16 के पायलट गल रहे है। ज्यादातर फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए दिखे।
14 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। इस दौरे पर पाक टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा।
इस टेस्ट सीरीज में पाक टीम की कप्तानी शान मसूद के हाथों में सौंपी गई है। विश्व कप 2023 में अपने खराब अभियान के बाद पाक क्रिकेट बोर्ड से लेकर टीम तक में कई बदलाव देखने को मिले है। बाबर आजम ने विश्व कप के बाद पाक टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि बाबर आजम टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे।