Fans demanded to ban Hardik Pandya: भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस छोड़ मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए हैं। हार्दिक पांड्या को मुंबई ने अपनी टीम में ट्रेड कर लिया है। कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक गुजरात छोड़ मुंबई में शामिल हो सकते हैं। अब हार्दिक के मुंबई में शामिल होने के बाद फैंस खुश नहीं है, बल्कि हार्दिक पांड्या पर भड़क उठे हैं। फैंस का गुस्सा इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि हार्दिक पांड्या को आईपीएल से बैन करने की मांग तक उठने लगी है।
ये भी पढ़ें:- भारत को World Cup हराने वाला लौट आया! तीसरे T20 में खतरे की घंटी, देखें AUS की संभावित प्लेइंग 11
फैंस क्यों कर रहे पांड्या को बैन करने की मांग?
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को खूब ट्रोल किया जा रहा है। फैंस मांग कर रहे हैं कि हार्दिक पांड्या को आईपीएल के इस सीजन से बैन किया जाए। लेकिन बड़ा सवाल है कि पांड्या के मुंबई में शामिल होने से फैन क्यों भड़क रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं इसका क्या कारण है। बता दें कि आईपीएल का रूल कहता है कि कोई भी खिलाड़ी किसी फ्रैंचाइजी से खुद को अपनी टीम में शामिल करने के लिए नहीं कह सकता है। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला था, जब भारत के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के साथ रिन्यूअल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करके मुंबई इंडियंस के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर बातचीत कर रहे थे, इस कारण से उन्हें बैन कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम में हलचल, सीरीज छोड़ 2 खिलाड़ी लौटे स्वदेश, 4 और जाएंगे वापस; क्या है कारण
बीसीसीआई से शिकायत करने की सलाह
फैंस रविंद्र जडेजा का ही उदाहरण देकर मांग कर रहे हैं कि हार्दिक पांड्या को भी आईपीएल से बैन किया जाे। फैंस का कहना है कि जब जडेजा को बैन कर दिया गया था, तो पांड्या को बैन क्यों नहीं किया जा रहा है। फैंस गुजरात टाइटंस को यह भी सलाह दे रहे हैं कि आप बीसीसीआई से इसकी शिकायत करो और हार्दिक पांड्या को बैन करो। अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या सचमुच में हार्दिक पांड्या पर कुछ एक्शन लिया जाता है।