Faf Du Plessis T20I Return South Africa Cricket Team: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने चार साल से एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में अक्सर वह वापसी की आस लगाते रहते हैं। पिछले महीने भी उन्होंने एक बयान दिया था और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर बयान दिया था। अब SAT20 लीग से पहले जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान इस टी20 लीग को 'Final Crack' बोलते हुए आखिरी मौका बताया है।
चार साल बाद होगी वापसी?
फाफ डु प्लेसिस ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 1 दिसंबर 2020 को केपटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अब 1 जून से जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है तो उन्हें फिर से वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा,'Final Crack...पहले हमारा इंजरी से लौटना जरूरी है और क्रिकेट में फिर से वापसी करना। बिल्कुल यह टूर्नामेंट हमारे लिए जरूरी है। मैं बस यह चाहता हूं कि अच्छा क्रिकेट खेलूं। यह हमारे लिए एक अच्छा मौका है कि खेल से जुड़े रहें। अब देखना होगा कि इसके बाद क्या होगा।'
फाफ डु प्लेसिस इंटरनेशनल क्रिकेट से जरूर दूर हैं लेकिन उन्होंने इस दौरान लगातार दुनियाभर की टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। वह आईएल टी20, एसए टी20, सीपीएल का अहम हिस्सा हैं। साथ ही पिछले दो सालों में वह आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक भी गई लेकिन दुर्भाग्यवश अपने पहले टाइटल से दूर रह गई।