Eoin Morgan: इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान Eoin Morgan ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोमवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया है। मॉर्गन 28 जून 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे।
2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाला ये दिग्गज कप्तान दुनिया भर में टी20- लीग्स खेल रहे था, लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट पर पूरी तरह विराम लगा दिया है। Eoin Morgan के नाम वनडे की एक पारी में 17 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2019 के वनडे विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एख मैच में 17 छक्के लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
औरपढ़िए - IND vs AUS: टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका…दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ खतरनाक खिलाड़ी
मोर्गन ने बतौर कप्तान वनडे की 115 पारियों में 9 शतक और 29 अर्धशतक लगाकर कुल 4403 रन बनाए। वह 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें से टीम को 44 में जीत और 47 मैचों में हार मिली।
इयोन मोर्गन छोटे फॉर्मेट के खिलाड़ी रहे
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने आयरलैंड की टीम के लिए खेलते हुए अफने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए डेब्यू किया। मोर्गन हमेशा से छोटे फॉर्मेट के खिलाड़ी रहे, यही वजह है कि उन्होंने महज 16 टेस्ट ही खेले हैं।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें