TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs ENG: इंग्लैंड ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी! यह गलत फैसला पड़ेगा लॉर्ड्स में बहुत भारी?

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के आगाज से पहले इंग्लैंड ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। एक गलत फैसला इंग्लिश टीम को तीसरे टेस्ट में काफी भारी पड़ सकता है।

Ben Stokes
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। तीसरा टेस्ट मैच अब लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। एजबेस्टन में हार का मुंह देखने वाली टीम में एक बदलाव किया गया है। जोश टंग को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाकर जोफ्रा आर्चर पर टीम मैनेजमेंट ने दांव खेला है। मगर लॉर्ड्स टेस्ट के लिए ग्यारह खिलाड़ी चुनते वक्त इंग्लिश खेमा बड़ी गलती कर बैठा है। अंग्रेजों ने एक गलत फैसला लेकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है।

इंग्लैंड ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी

एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड ने अपने मौजूदा स्क्वॉड में तुरंत एक बदलाव किया था। गस एटकिंसन को टीम से जोड़ा गया था। एटकिंसन के टीम में आने के बाद उनका लॉर्ड्स में खेला जाना लगभग तय सा माना जा रहा था। हालांकि, अंतिम ग्यारह में एटकिंसन को शामिल नहीं किया गया है। एटकिंसन का रिकॉर्ड लॉर्ड्स में कमाल का रहा है। वह इस मैदान पर अब तक खेले 2 मैचों में कुल 19 विकेट निकाल चुके हैं। एटकिंसन लॉर्ड्स में एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा तीन बार कर चुके हैं। वह बल्ले से शतकीय पारी भी खेल चुके हैं। एटकिंसन का रिकॉर्ड जानने के बावजूद इंग्लैंड ने उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है। टीम मैनेजमेंट का यह गलत फैसला तीसरे टेस्ट में काफी भारी पड़ सकता है।

टंग को भी किया बाहर

इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल करने के लिए जोश टंग को बेंच पर बैठाने का फैसला लिया है। टंग वो गेंदबाज हैं, जिन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट निकाले हैं। 2 मैचों में टंग 11 विकेट निकाल चुके थे। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। एजबेस्टन में इंग्लैंड को भारत के हाथों 336 रनों से करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। टीम इंडिया से मिले 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 276 रन बनाकर ढेर हो गई थी।  


Topics:

---विज्ञापन---