ENG vs NZ: टी 20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 180 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के तूफानी अर्धशतक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड इस टारगेट का पीछा कर रही है। 16 ओवर खत्म होने तक उसने 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। अब 23 गेंदों में 53 रनों की जरूरत है।
अभीपढ़ें– IND vs BAN: ‘हम यहां वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं’ भारत के खिलाफ मैच से पहले शाकिब-अल-हसन का अजीब बयान
मोईन अली ने छोड़ दिया आसान कैच
इंग्लैड के लिए 10 वां ओवर लेकर आए आदिल रशीद ने इनफॉर्म बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को फंसा लिया था, लेकिन मोईन अली ने आसान सा कैच छोड़ दिया। बल्लेबाज ने गेंद को छक्के के लिए भेजना चाहा, लेकिन इनसाइड ऐज लगने के बाद गेंद गली की दिशा में ऊपर चली गई। जहां मोईन अली ने खड़े थे। उन्होंने कैच लपका केकिन बॉल छिटक गई।
आदिल रशीद गुस्से से लाल हुए
जैसे ही कैच छूटा तो गेंदबाज आदिल रशीद गुस्से से लाल हो गए, उनका रिएक्शन देखने लायक था।जिस समय ग्लेन फिलिप्स का कैच छूठा उस वक्त वह 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 25 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया।