ENG vs IRE: लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एक मात्र टेस्ट लार्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाजी क्रिस वोक्स को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह जोश टंग का डेब्यू कराया गया है। क्रिस वोक्स को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने पर कप्तान बोन स्टोक्स ने प्रतिक्रिया दी है।
न्यूजीलैंड के दौरे के विपरीत टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के बाद उन्होंने बताया कि 'गेंदबाजी के लिए काफी अच्छी पिच दिख रही है। एक समूह के रूप में वहां से निकलने के लिए उत्सुक हैं।'
इससे पहले जब प्लेइंग 11 का ऐलान किया गया था तब बेन स्टोक्स ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था कि वोक्स को बेंच पर बिठाना कठिन नर्णय है। इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि वोक्स इंग्लैंड के अपरंपरागत कदम के पीछे के तर्क को समझते हैं।
क्रिस वोक्स को लेकर क्या बोले बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने वोक्स को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करने पर कहा था कि "यह एक कठिन निर्णय था। हम जानते हैं कि वोक्स काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और जब वह खेलेंगे तो इस टीम को क्या देंगे। हम इसे जोश टोंग जैसे खिलाड़ी को टेस्ट में खेलते हुए देखने के एक अच्छे अवसर के रूप में देखते हैं। वोक्सी ने इसे पूरी तरह से समझा है।'
एशेज की तैयारी में जुटी इंग्लैंड
दरअसल, इसी महीने के अंत में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की एशेज सीरीज खेलनी है। इसलिए इस बड़ी सीरीज से पहले इंग्लैंड अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है। इसलिए वोक्स की जगह जोश टंग को मौका देकर बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने की कोशिश की गई है। उन्होंने इस मुकाबले में मेडन ओवर के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया है।