ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एक मात्र टेस्ट लार्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए 25 साल के तेज गेंदबाज जोश टंग ने डेब्यू किया है। हाल ही में इस खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली थी। टीम में चुने जाने के बाद टंग को डेब्यू के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरन ने टंग को डेब्यू कैप दी। जिमी के हाथों कैप पाकर युवा खिलाड़ी टंग खुश हुए। उनका चेहरा बता रहा था कि यह मोमेंट उनके लिए कितना खास है।
कौन हैं जोश टंग
जोश टंग तेज गेंदबाजी करते हैं। वह 6 साल की उम्र में वोर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब से जुड़ गए थे। काउंटी क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड टीम में जगह मिली है। खास बात ये भी है कि जोश इंग्लैंड लायंस का भी हिस्सा रहे हैं, जहां उन्होंने घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
जोश टंग का प्रथण श्रेणी क्रिकेट करियर
जोश टंग की उम्र 25 साल है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 47 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 82 पारियों में 162 विकेट चटकाए हैं।
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन लंच तक 4 विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं। तीन विकेट स्टुअर्ट ब्राड ने चटकाए हैं। जबकि जैक लीच ने एक शिकार किया है।