TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

EMERGING ASIA CUP 2023: ध्रुव जुरेल ने लपका अद्भुत कैच, फटी रह गईं आंखें, देखें वीडियो

नई दिल्ली: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले ध्रुव जुरेल ने इमर्जिंग एशिया कप में शानदार विकेटकीपिंग का नजारा दिखाया है। शुक्रवार को यूएई ए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जुरेल ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपककर दंग कर दिया। ये नजारा सातवें ओवर में देखने को मिला। विकेट […]

नई दिल्ली: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले ध्रुव जुरेल ने इमर्जिंग एशिया कप में शानदार विकेटकीपिंग का नजारा दिखाया है। शुक्रवार को यूएई ए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जुरेल ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपककर दंग कर दिया। ये नजारा सातवें ओवर में देखने को मिला।

विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल की शानदार फील्डिंग 

यूएई के बल्लेबाज अंश टंडन 13 गेंदों में एक चौका ठोक 5 रन बनाकर खेल रहे थे। हर्षित राणा ने सातवें ओवर की चौथी गेंद डाली तो टंडन ने इसे गली की ओर से निकालना चाहा, लेकिन वे चूके और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए पीछे की ओर उड़ गई। जैसे ही गेंद उड़ी, विकेट के पीछे खड़े ध्रुव जुरेल ने दाएं हाथ पर छलांग लगाई और दोनों हाथों से बेहतरीन कैच लपक लिया। जुरेल का ये कैच देख बल्लेबाज भी दंग रह गया। जुरेल की नजर और सूझबूझ से टीम इंडिया को सातवें ओवर में ही दूसरा विकेट मिल गया।

हर्षित राणा और यश ढुल चमके

मैच की बात की जाए तो इंडिया ए ने अपने पहले मुकाबले में यूएई पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसमें हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी और कप्तान यश ढुल की बल्लेबाजी देखने को मिली। राणा ने 4 विकेट चटकाए। वहीं नितीश रेड्डी और मानव सुथार को 2-2 विकेट मिले। टीम इंडिया ने यूएई को महज 175 रनों पर रोक दिया। इसके बाद कप्तान यश ढुल ने 108 रन ठोक अपनी टीम को 26.3 ओवर में ही जीत दिला दी। इंडिया ए की ओर से निकिन जोस ने 41 रनों की शानदार पारी खेली।


Topics:

---विज्ञापन---