TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्या श्रेयस अय्यर ने गंवा दिया सबसे बड़ा मौका? घर बैठे इस खिलाड़ी की हुई बल्ले-बल्ले! 

Duleep Trophy 2025: श्रेयस अय्यर के पास दिलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करके वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी का मौका था। अब पहली पारी में अय्यर फेल हो गए हैं। जिसके कारण ही घर बैठे खिलाड़ी का काम बन गया है।

Shreyas Iyer

Duleep Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। जिसके बाद अय्यर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर उनके सेलेक्ट होने की उम्मीद थी, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। श्रेयस के पास दिलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करके वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी का मौका था। अब पहली पारी में अय्यर फेल हो गए हैं। जिसके कारण ही घर बैठे खिलाड़ी का काम बन गया है। 

श्रेयस अय्यर दिलीप ट्रॉफी में हो गए फेल 

दिलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन की टीमें आमने-सामने थी। जहां पर वेस्ट जोन के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाज फेल हो गए। हालांकि सबसे ज्यादा निराश यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर ने किया। जयसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों को खलील अहमद ने पवेलियन भेजा। हालांकि जायसवाल पहले से ही टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में उनको मौका मिलना तय है, लेकिन अय्यर की मुश्किलें बढ़ गई है। 

---विज्ञापन---

करुण नायर की हुई बल्ले-बल्ले 

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में करुण नायर को टीम में मौका मिला था। नायर हालांकि इसका फायदा उठाने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे। ऐसे में उम्मीद थी कि अगर श्रेयस बल्ले के साथ दिलीप ट्रॉफी में कमाल दिखाते हैं, तो उन्हें करुण की जगह टीम में मौका दिया जा सकता था। हालांकि अय्यर के फेल होने पर करुण नायर को एक और मौका टीम इंडिया में दिया जा सकता है। फिलहाल नायर फिलहाल रणजी ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अय्यर दूसरी पारी में कमाल दिखाने का प्रयास करेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: डेवाल्ड ब्रेविस के दिल में बसता है भारत का ये शहर, MS Dhoni की इस अदा पर हैं फिदा


Topics:

---विज्ञापन---