Duleep Trophy 2025: बीसीसीआई जल्द ही घरेलू सीरीज 2025-26 का आगाज करने वाली है। इस बीच पहला टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी खेला जाएगा। जिसके लिए टीमों का ऐलान हो रहा है। ईस्ट जोन की टीम का भी अब ऐलान हो चुका है। जहां पर लंबे समय के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। इसके अलावा इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी को मौका नहीं मिला है। हालांकि उनके पास टीम से अभी भी जुड़ने का मौका है।
लंबे समय के बाद हुई मोहम्मद शमी की वापसी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लंबे समय के बाद मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। हालांकि फिटनेस की समस्या के कारण वो एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन सके थे। अब शमी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। जिसके कारण भी उन्हें ईस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ही करने वाले हैं।
---विज्ञापन---
वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी अभिमन्यु ईश्वरन के कंधों पर रहने वाली है। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आकाश दीप भी इस टीम में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर रियान पराग पर भी सभी की नजरें रहने वाली है। वैभव सूर्यवंशी को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। किसी खिलाड़ी के इंजर्ड होने की स्थिति में ही उन्हें मुख्य टीम से जोड़ा जाएगा।
---विज्ञापन---
2025-26 दिलीप ट्रॉफी के लिए पूर्वी क्षेत्र टीम
ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने ओवल में किया बड़ा कारनामा, दिग्गज सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे