TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs AUS, World Cup 2023 Final: ऐतिहासिक मुकाबले को टीवी और मोबाइल पर FREE में कैसे देखें? यहां है जवाब

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले का आनंद फैंस हॉटस्टार के माध्यम से अपने मोबाइल डिवाइस पर फ्री में उठा सकते हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया।
ODI World Cup 2023. क्रिकेट प्रेमियों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था। वह पल आ गया है। कुछ घंटो में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला शुरू होगा। इस ऐतिहासिक मुकाबले का साक्षी अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनेगा। खिताब पर कब्जा जमाने के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। मैच से पहले बात करें आप इस हाई वोल्टेज मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में कैसे और कहां देख सकते हैं, तो पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है- 1- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा। फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार, डीडी स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। 2- फाइनल मुकाबले का आनंद फैंस हॉटस्टार के माध्यम से अपने मोबाइल डिवाइस पर फ्री में उठा सकते हैं। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी इस मैच का फ्री में लाइव प्रसारण किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी को शुरुआती मैच के लिए प्लेइंग 11 में क्यों नहीं मिली जगह? रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी 3- फैंस के लिए यह थोड़ी निराशा भरी खबर हो सकती है। डिज्नी+ हॉटस्टार पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की मुफ्त स्ट्रीमिंग 480p रिज़ॉल्यूशन तक ही सीमित है। 4- जो फैंस हाई रिज़ॉल्यूशन में मैच का आनंद उठाना चाहते हैं, उन्हें डिज्नी+ हॉटस्टार क खास सब्सक्रिप्शन लेना होगा। 5- फाइनल मुकाबले का जो क्रिकेट प्रेमी टीवी पर आनंद उठाना चाहते हैं।वह इस रोमांचक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी जैसे चैनलों पर देख सकते हैं। फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां एक साथ एक लाख 30 हजार दर्शक साथ में बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से पूर्व स्टेडियम में कई तरह के खास रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---