DPL 2025: आईपीएल की अपार सफलता के बाद भारत में हर स्टेट क्रिकेट बोर्ड अपना लीग आयोजित कर रहा है। दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें नजर आने वाली है। जिनके बीच कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे। संघ ने 4-4 टीमों के 2 ग्रुप बांट दिए हैं। जहां पर हर टीम अपने ग्रुप की टीमों के बीच 2-2 मुकाबले खेलेगी। वहीं सामने वाली ग्रुप की टीमों से 1-1 मैच खेलेगी। इस मुकाबले में कई आईपीएल के स्टार खेलते हुए नजर आएंगे।
जानें कब देख सकते हैं डीपीएल के सभी मैच
2 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा। फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां पर टूर्नामेंट का पहला मैच 8 बजे तो वहीं बाकी के मैच 7 बजे खेले जाएंगे। वहीं दिन के मुकाबले 2 बजे आयोजित होंगे। ग्रुप ए में जहां सेंट्रल दिल्ली किंग्स, आउटर दिल्ली वॉरियर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और न्यू दिल्ली टाइगर्स हैं। वहीं ग्रुप बी में ईस्ट दिल्ली राइडर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस, पुरानी दिल्ली सिक्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीमें हैं।
---विज्ञापन---
जानें कहां देख सकते हैं सभी मुकाबले?
दिल्ली प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जिओहॉटस्टार पर होने वाली है। वहीं टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी पर मुकाबले का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत भी खेलने वाले थे, लेकिन इंजरी के कारण वो इस लीग में अब खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। अनुज रावत, हर्षित राणा, नीतीश राणा, वंश बेदी और हिम्मत सिंह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि सभी की नजरें स्पिनर दिग्वेश राठी पर रहने वाली हैं। जोकि आईपीएल 2025 से सुपरस्टार बने हैं।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: फेल होने के बाद भी शुभमन गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ओवल में कर गए बड़ा कारनामा