Pitch Invader Dog In Cricket Match: क्रिकेट के मैदान में सिर्फ खेल नहीं होता, कई बार ऐसा वाक्या पेश आता जो हमेशा के लिए यादगार बन जाता है. इस जेंटलमैन गेम में मैच के दौरान ग्राउंड पर खिलाड़ियों और अंपायर के अलावा किसी और शख्स को आने की इजाजत नहीं होती. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे 'पिच इनवेडर' कहा जाता है. इंटरनेशनल मुकाबलों में कई बार ऐसी मोमेंट आया है जब किसी स्टार क्रिकेटर का फैन मैदान में कूदकर पिच तक पहुंच गया हो. हालांकि आज हम ऐसे पिच इनवेडर की बात कर रहे हैं जो बेहद क्यूट है.
कब पेश आया ये वाक्या?
ये बात साल 2021 की है जब आरयलैंड के डोमेस्टिक वुमेंस क्रिकेट मैच के दौरान एक फनी मोमेंट देखने को मिला. एक प्यारा सा कुत्ता ग्राउंड में दाखिल हो गया, उसके गले में लाल रंग का पट्टा भी बंधा था . इस 'क्यूट इनवेडर' ने दांतों से गेंद पकड़ा और मैदान में ईधर-उधर भागने लगा. ये मुकाबला सीएसएनआई (CSNI) और ब्रेडी (Bready) क्रिकेट क्लब के बीच हो रहा था. मैदान में मौजूद खिलाड़ी ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- कौन हैं ऑस्ट्रेलियन वुमेंस क्रिकेट टीम की नई कप्तान सोफी मोलिनेक्स? RCB फ्रेंचाइजी का रह चुकी हैं हिस्सा
---विज्ञापन---
डॉगी ने बदल दिया माहौल
जब सीएसएनआई क्रिकेट क्लब की पारी 9वें ओवर में दाखिल हो चुकी थी तब ये सीन देखने को मिला. उस वक्त टीम की बैटर एब्बी लेकी ने विकेटकीपर के पीछे शॉट मारा. गेंद शॉर्ट थर्ड-मैन पर खड़ी फील्डर ने उठाई, गेंद थ्रो करने के ठीक बाद मैदान में कुत्ते की एंट्री हुई.
हर कोई हो गया लोटपोट
इसके तुरंत ब्रेडी टीम की विकेटकीपर राचेल हेपबर्न ने बॉल को लपककर स्टंप्स उड़ाने की कोशिश की, हालांकि इस काम में उन्हें कामयाबी नहीं मिली. तभी नजर आया डॉगी का असली टैलेंट. उसने अपने जबड़े से बॉल को उठाया और तेजी से घास पर भागने लगा. ये सीन कैमरे में कैद हो गया, जिसने भी देखा वो अपनी हंसी रोक नहीं पाया.
यह भी पढ़ें- WPL 2026: यूपी वॉरियर्स की एमी जोंस इस फीमेल पार्टनर के इश्क में हैं गिरफ्तार, ‘दुश्मन टीम’ में मिला जिंदगी का प्यार
कुत्ते से छीनी गई गेंद
कुत्ता गेंद छोड़ने का नाम नहीं ले रहा था, इतने में एक बाहरी शख्स पिच के पास आया, शायद वो कुत्ते का मालिक था, वो इस जानवर का पीछा करने लगा. कुत्ता दौड़कर सीएसएनआई टीम की बैटर ओइफी फिशर के पास पहुंचा और फिशर उसे प्यार से पुचकारने लगी. आखिर में बाहरी शख्स ने डॉगी से गेंद छीनकर ब्रेडी टीम के फील्डर को पकड़ा दी.