Dhruv Jurel Century: विजय हजारे ट्रॉफी में ध्रुव जुरेल का बल्ला आग उगल रहा है. हर मैच में जुरेल एक बाद एक बाद दमदार प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं. अपनी शानदार फॉर्म को ध्रुव ने बंगाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी जारी रखा. जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में दूसरा शतक ठोक डाला है. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स लगाए. 96 गेंदों की अपनी पारी में जुरेल ने 9 चौके और 5 गगनचुंबी सिक्स जमाए.
जुरेल ने ठोका एक और शतक
बंगाल से मिले 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अभिषेक सिर्फ 4 रन बनाकर आकाशदीप का शिकार बने. इसके बाद क्रीज पर उतरे ध्रुव जुरेल. विकेटकीपर बैटर ने क्रीज पर आते के साथ ही मोर्चा संभाला और बंगाल के मजबूत बॉलिंग अटैक की खूब खबर ली. जुरेल ने दूसरे विकेट के लिए आर्यन जुयाल के साथ मिलकर 132 रनों की अहम साझेदारी निभाई.
---विज्ञापन---
फिफ्टी पूरी करने के बाद जुरेल और भी अटैकिंग अप्रोच के साथ बैटिंग करते हुए नजर आए. जुरेल ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक जमाया. 96 गेंदों का सामना करते हुए ध्रुव ने 123 रनों की लाजवाब पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 गगनचुंबी सिक्स जमाए. हालांकि, ध्रुव अनलकी रहे और वह रनआउट होकर पवेलियन लौटे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: 6,4,6,4,6,4…, अभिषेक शर्मा के ओवर में सरफराज खान ने मचाया हाहाकार, ठोका सबसे तेज अर्धशतक
रनों का अंबार लगा रहे ध्रुव
ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन विजय हजारे टूर्नामेंट में कमाल का रहा है. जुरेल अब तक खेले 7 मैचों में चार अर्धशतक और दो शतक ठोक चुके हैं. जुरेल के आगे टूर्नामेंट में बड़े से बड़े गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आए हैं. 7 मैचों में जुरेल 107 के बैटिंग औसत और 121 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 536 रन ठोक चुके हैं. जुरेल की धमाकेदार पारी के बूते उत्तर प्रदेश ने एकतरफा मुकाबले में बंगाल को धूल चटाई. रिंकू सिंह की कप्तानी में यूपी ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है.