Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

डीन एल्गर के संन्यास पर छिड़ा विवाद, रिटायरमेंट के लिए किया गया मजबूर!

Dean Elgar Retirement Controversy: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर के रिटायरमेंट पर अब विवाद छिड़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्गर को संन्यास के लिए मजबूर किया गया।

डीन एल्गर को किया गया संन्यास के लिए मजबूर Image Credit: Social Media
Dean Elgar Retirement Controversy: हाल ही में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी, जहां दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली गई। साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को जीता जबकि टी20 और टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी। टेस्ट सीरीज में टेम्बा बावुमा की इंजरी के बाद साउथ अफ्रीका की कप्तानी डीन एल्गर के हाथों में आ गई थी। इस सीरीज के बाद डीन एल्गर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। केपटाउन टेस्ट के बाद डीन एल्गर ने संन्यास ले लिया। वहीं अब उनके संन्यास पर विवाद छिड़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डीन एल्गर अभी इंटरनेशनल टेस्ट से संन्यास नहीं लेना चाहते थे बल्कि उनको संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया।

डीन एल्गर ने क्यों लिया संन्यास?

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम की कमान डीन एल्गर के हाथों में थी। इस सीरीज में डीन एल्गर का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था। अक्सर जब कोई खिलाड़ी लगातार फ्लॉप होने लगता है या फिर उसको लगने लगता है कि अब उसके खेल में वो दम नहीं रहा था तो खिलाड़ी संन्यास लेना ही बेहतर समझते हैं। मगर डीन एल्गर ने अचानक से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। डीन एल्गर की फॉर्म को देखकर नहीं लगा था कि वो अभी संन्यास लेंगे। अब डीन एल्गर के संन्यास को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका टीम के कोच शुक्री कॉनराड को डीन एल्गर पसंद नहीं थे और वो उनको टीम में नहीं चाहते थे। भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी कोच डीन एल्गर को टीम में शामिल करना नहीं चाहते थे। जिस बात की खबर डीन एल्गर को हुई और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना का फैसला किया। हालांकि डीन एल्गर ने इच्छा जताई कि उनको अपने दर्शकों के सामने ये आखिरी सीरीज खेलने का मौका दिया जाना चाहिए। फिर उन्होंने टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी कप्तानी में मेजबान टीम ने भारत को सेंचुरियन टेस्ट में पारी से मात भी दी थी। पहले टेस्ट मैच में डीन एल्गर ने 185 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत भी हासिल की थी और डीन एल्गर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में डीन एल्गर ज्यादा खास प्रदर्शषन नहीं कर पाए थे। अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में डीन एल्गर को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के कुछ पूर्व खिलाड़ी डीन एल्गर को अपने संन्यास वाले फैसले पर सोचना चाहिए।


Topics:

---विज्ञापन---