TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

CSK के दिग्गज क्रिकेटर ने रिटायरमेंट से की वापसी, अब इस टीम के लिए मैदान में उतरने का फैसला

Moeen Ali Reversed His Retirement: 38 साल के मोईन अली ने डोमेस्टिक रिटायरमेंट से वापसी करते हुए वाइटेलिटी ब्लास्ट में यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए साइन किया है. गौरतलब है कि मोईन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं.

Moeen Ali Signed For Yorkshire: यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बुधवार 28 जनवरी 2026 को ऐलान किया है कि इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने अपने घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट कैंसिल कर दिया है और 2026 सीजन के लिए वाइटेलिटी ब्लास्ट-ओनली कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत किए हैं, जिसमें 2027 तक बढ़ाने का ऑप्शन भी है.

लेजेंड हैं मोईन

मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2 बार आईपीएल चैंपियन रह चुके है. उन्होंने 2018 में वोरसेस्टरशायर को उनकी पहली ब्लास्ट जीत दिलाई और बर्मिंघम फीनिक्स की कप्तानी की ताकि वो ओपनिंग हंड्रेड टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच सकें. उन्होंने घरेलू और फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट्स में अपनी पीढ़ी के सबसे कामयाब वाइट-बॉल क्रिकेटर्स में से एक के तौर खुद को स्थापित किया है.

---विज्ञापन---

टी-20 में उनके आंकड़े

अब तक अपने टी20 करियर के 420 मैचों में, उन्होंने 7792 रन बनाए और 271 विकेट लिए हैं. वाइटेलिटी ब्लास्ट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 121 है. इंग्लैंड की मशहूर लिमिटेड ओवर्स की टीमों का एक जरूरी हिस्सा होने के नाते, उन्होंने 2 वर्ल्ड कप जीते हैं. 92 टी20 इंटरनेशनल मैचों में, उन्होंने 51 विकेट लिए और 1,229 रन बनाए, जिसमें 7 हाफ-सेंचुरीज शामिल हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- क्या WPL को मिलेगी ‘हिजाब’ पहनने वाली पहली क्रिकेटर, जानिए कौन हैं 15 साल की नेट बॉलर नाज़?

गदगद हुए मोईन

मोईन ने क्लब की तरफ से जारी एक बयान में कहा, 'मुझे ब्लास्ट के लिए यॉर्कशायर में शामिल होने की खुशी है. यह एक बड़ा क्लब है जिसका गौरवशाली इतिहास है, लेकिन जो बात मुझे सचमुच में अट्रैक्ट करती है, वो है कि टीम किस दिशा में जा रही है. स्क्वाड में बहुत टैलेंट है और एंथनी के साथ काम करने और ग्रुप को आगे बढ़ाने में मदद करने का मौका मेरे लिए रोमांचक है.'

'पसंद है हेडिंगले'

मोईन ने आगे कहा, 'मुझे हमेशा हेडिंगले में खेलना पसंद रहा है,विकेट, माहौल और सपोर्टर्स इसे खास वेन्यू बनाते हैं. ये एक नई चुनौती की तरह महसूस हो रहा है और मैं इसके लिए बेकरार हूं. मैं अपना तजुर्बा लाना चाहता हूं, अपनी क्रिकेट का लुत्फ लेना चाहता हूँ और यॉर्कशायर को कंपीट करने में मदद करना चाहता हूं.'

यॉर्कशायर को ट्रॉफी का इंतजार

यॉर्कशायर ने अभी तक ब्लास्ट खिताब नहीं जीता है और पिछले साल नॉर्थ ग्रुप में 9 टीमों में से 8वें नंबर पर रही. क्लब ने ऑफ-सीजन के दौरान डेविड मालान को ग्लूस्टरशायर और जॉर्डन थॉम्पसन को वार्विकशायर में खो दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सैम व्हाइटमैन और एंड्रयू टाई को स्थानीय खिलाड़ियों के रूप में जोड़ा और विदेशी खिलाड़ियों के रूप में नवीन-उल-हक और लॉगन वैन बीक के साथ करार किया.

क्लब का बयान

यॉर्कशायर के क्रिकेट के जनरल मैनेजर गैविन हैमिलटन का मानना है कि ये साइनिंग क्लब के गोल्स और फ्यूचर एंबीशंस को बयां करती है. उन्होंने कहा, 'मोईन एक वर्ल्ड क्लास ऑल-राउंडर हैं जिनका असर उनके मैदान पर प्रदर्शन से कहीं परे है. उनका एक्सपीरिएंस और लीडरशिप रोल हमारे टी20 साइड को मजबूत करने और ब्लास्ट में लगातार चुनौती देने में सक्षम टीम बनाने में अमूल्य साबित होगा. वो ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी लाएंगे, और उनका आना क्लब और यॉर्कशायर में क्रिकेट के लिए पॉजिटिव होगा.'

हैमिलटन ने आगे कहा, 'यॉर्कशायर में शामिल होने का उनका फैसला क्लब की दिशा और हम जो माहौल बना रहे हैं उसे बयां करता है. हम इससे एक्साइटेड हैं कि मोईन सिर्फ परफॉर्मेंस में ही नहीं बल्कि स्टैंडर्ड सेट करने और ग्रुप को आगे बढ़ाने में क्या योगदान देंगे.'


Topics:

---विज्ञापन---