Virender Sehwag: शेयर बाजार में आज लोग बढ़-चढ़कर निवेश कर रहे हैं। हालांकि, इस ऑनलाइन के जमाने में ठगी का मामला भी तेजी से बढ़ रहा है। आम लोग हों या कोई मशहूर हस्ती, स्कैमर किसी को भी नहीं छोड़ रहे। स्टॉक मार्केट में निवेश कर के अच्छा मुनाफा कमाने के चक्कर में कई सेलेब्स को ठगी का शिकार होना पड़ा है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी शेयर बाजार के घोटालों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है।
वीरेंद्र सहवाग ने ठगों की लगाई क्लास
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक्स अकाउंट पर @ViaWealthy फर्म द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट का जवाब दिया और धोखाधड़ी का आरोप लगाया। @ViaWealthy ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “20 हजार से डर नई लगता साब। टी शर्ट से लगता है। 2008 का एक विकटीम।"
अब, वेल्थीविया के इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "तुम्हारे जैसे भगोड़े चोरों से लगता है, जो कमीशन के लिए गलत इरादे से प्रमोटर के साथ ग्राहकों के खाते में पंप और डंप करते हैं। आपने कई निर्दोष लोगों को धोखा दिया और आपका खेल खत्म हो गया।" विरेद्र सहवाग के इस जवाब के बाद वेल्थीविया ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया।
यह भी पढ़ेंः युजवेंद्र चहल के सपोर्ट में उतरे Harbhajan Singh, कह दी ये बड़ी बात
वेल्थीविया के मालिक प्रीतम देउस्क को बताया था धोखेबाज
ये पहला मौका नहीं था जब वीरेंद्र सहवाग ने वेल्थ-सलाह देने वाली कंपनियों की आलोचना की है। इससे पहले फरवरी 2022 में उन्होंने वेल्थीविया के मालिक प्रीतम देउस्कर के बारे में ट्वीट किया था और उन्हें धोखेबाज बताया था। उन्होंने प्रीतम देउस्कर के बारे में कहा था कि वह एक सिंडिकेटेड नेटवर्क का हिस्सा हैं, उन्होंने कई निर्दोष रिटेल निवेशकों को धोखा दिया है और निवेशकों के कॉल का जवाब देना भी बंद कर दिया है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर निवेशकों का पैसा नहीं लौटाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।