World Club Championship: क्रिकेट की दुनिया में लीग का जब दबदबा शुरू हुआ तो उसी के साथ चैंपियंस लीग टूर्नामेंट की भी शुरुआत हुई। इस टूर्नामेंट में सभी लीग्स की टॉप टीमें हिस्सा लेती थी। जिसके कारण ही इस लीग को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। हालांकि बाद में इस टूर्नामेंट को बंद कर दिया गया था। नई रिपोर्ट के मुताबिक अब चैंपियंस लीग को नए नाम के साथ दोबारा लांच किया जाने वाला है। इसी के साथ फैंस को दोबारा सभी लीग्स की टॉप टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी।
चैंपियंस लीग की हो रही है वापसी
द क्रिकेटर की रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस लीग टी20 के फॉर्मेट को अब विश्व क्लब चैंपियनशिप नाम से दोबारा साल 2026 में शुरू किया जा सकता है। जहां पर मौजूदा सभी बड़ी लीग्स की टॉप टीमों के बीच खेला जाएगा। जिसमें आईपीएल, पाकिस्तान सुपर लीग, बिग बैश लीग और द हंड्रेड सहित कई और लीग्स भी शामिल होगी। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इस लीग को साल 2026 में कब खेला जाएगा। टी20 लीग्स अब क्रिकेट में बहुत बड़ा हो चुका है, ऐसे में इस टूर्नामेंट पर सभी फैंस की नजरें टिकी होगा।
---विज्ञापन---
आईपीएल 2026 की विनर टीम खेलेगी ये टूर्नामेंट
अगर साल 2026 में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा तो वो आईपीएल के बाद ही आयोजित होगा। साल 2026 में फरवरी महीने के अंत और मार्च महीने की शुरुआत में ही टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। जिसके फौरन बाद आईपीएल 2026 को आयोजित किया जाएगा। ऐसे में विश्व क्लब चैंपियनशिप में आईपीएल 2026 की विनर टीम हिस्सा ले सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह इस टूर्नामेंट को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: अगले 3 एशिया कप तक भारत को नहीं मिलेगी मेजबानी? अब सामने आई बड़ी रिपोर्ट