TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

13 चौके 9 छक्के, PAK टीम से ड्रॉप होने के बाद रिजवान ने मचाई तबाही, अकेले के दम पर जिताया मैच

Mohammad rizwan: पाकिस्तान की एशिया कप की टीम से बाहर होने के बाद मोहम्मद रिजवान ने गर्दा उड़ा दिया है. वो इस दिनों वेस्टइंडीज में चल रही CPL 2025 में जलवा दिखा रहे हैं.

mohammad rizwan

Mohammad rizwan: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टी20 मुकाबले में बल्ले से तबाही मचाई और अकेले के दम पर मैच जिता दिया. वो 62 गेंदों पर 85 रन ठोककर टीम की जीत के हीरो बने. ये वही रिजवान हैं, जिन्होंने एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम में नहीं चुना गया, इसके बाद वो वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहुंचे और वहां चल रही कैरिबियन प्रीमियर लीग 2025 में बल्ले से तबाही मचा दी.

दाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान CPL 2025 के सीजन सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम का हिस्सा हैं.7 सितंबर को खेले गए सीजन के 25वें मुकाबले में उन्होंने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट के खिलाफ 85 रन कूटे.यह पारी इसलिए खास थी कि क्योंकि  गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ टीम के बनाए टोटल रन में आधे से ज्यादा रिजवान के बल्ले से ही निकले. वो आखिर तक क्रीज पर डटे रहे और नाबाद लौटे.

---विज्ञापन---

मैच का लेखा जोखा

दरअल, गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ रिजवान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. मोहम्मद रिजवान और आंद्रे फ्लेचर पारी का आगाज करने आए थे. फ्लेचर तो 7 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन रिजवान ने क्रीज पर खूंटा गाड़कर बैटिगं की. एक तरफ से विकेट गिरते गए, लेकिन रिजवान डटे रहे और पूरे 20 ओवरों तक बैटिंग की.

---विज्ञापन---

62 गेंदों पर 85 रन कूटे

मोहम्मद रिजवान ने गयाना के खिलाफ 137 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 62 गेंदों पर 85 रन बनाए, यह पारी मुश्किल पिच पर आई, जहां बॉलर्स को खूब मदद थी. इस पारी में  3 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. रिजवान की पारी के दम टीम ने 150 रनों का टारगेट बोर्ड पर लगाया था, जिसकी पीछा करने उतरी गयाना अमेजन वॉरियर्स  144 रन बना पाई और मैच हार गई.सेंट किट्स के लिए पहले बल्ले से रिजवान छाए तो गेंदबाजी में नसीम शाह ने जलवा दिखाया. उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए.

CPL 2025 में कितने रन बना चुके हैं रिजवान?

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम से ड्रॉप होने के बाद रिजवान अब तक CPL 2025 में सिर्फ 5 मैच खेले, जिनमें 62.66 की औसत से 188 रन जड़ चुके हैं. 22 छक्के-चौके के साथ उन्होंने यह रन किए. रिजवान  9 छक्के और 13 चौके लगा चुके हैं. अब अगले मैचों में भी वो इसी फॉर्म को आगे बढ़ाना चाहेंगे. गौर करने वाली बात ये है कि सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने इस सीजन अब तक सिर्फ 3 मैच जीते, इनमें से 2 जीत रिजवान की एंट्री के बाद आई हैं. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: 8 टीमों के 8 स्टार बल्लेबाज, जिन्होंने बनाए सबसे ज्यादा रन, अब गेंदबाजों के उड़ाएंगे होश?

जो रूट ने शतक ठोक मचाई तबाही, सचिन का 100 शतकों वाला रिकॉर्ड तोड़ने से अब सिर्फ इतने कदम दूर


Topics:

---विज्ञापन---