Cameron Green Suffering from Chronic Kidney Disease: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने उम्दा खेल से हर किसी को प्रभावित किया है। देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में भी वह फैंस के चहेते खिलाड़ी हैं। अगर आप भी उनके जबरा फैन हैं तो उनसे जुड़ी एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है। ग्रीन ने खुद खुलासा करते हुए बताया है कि वह क्रोनिक किडनी जैसी घातक बिमारी से पीड़ित हैं। यह बिमारी उन्हें जन्मजात है। डॉक्टरों के अनुसार एक समय में उनकी अनुमानित आयु केवल 12 वर्ष थी, लेकिन वह अपने खान-पान एवं अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर की वजह से इस पर विजय पाने में कामयाब रहे।
ग्रीन ने '7 क्रिकेट' के साथ हुई खास बातचीत के दौरान बताया कि जब उनका जन्म हुआ तो उनके माता-पिता को जानकारी दी गई कि वह किडनी जैसी गंभीर बिमारी से पीड़ित हैं। हालांकि, मुझे इस बिमारी के बारे में कभी एहसास नहीं हुआ। मुझे इसकी भनक हाल ही में हुए अल्ट्रासाउंड से लगी है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: विदाई सीरीज में बेहद घातक हुए डेविड वॉर्नर, इंजमाम को छोड़ा पीछे, गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड किया बराबर
स्टार क्रिकेटर की मां ने ग्रीन की बिमारी पर कुछ जानकारी साझा की है। उनके मुताबिक मूत्रमार्ग वाल्व में अवरोध उत्पन्न होने के कारण मूत्र का प्रवाह वापस गुर्दे की तरफ आ जाता है। ग्रीन के बॉडी का यह पार्ट सही से काम नहीं कर रहा था, जो बेहद चौंकाने वाला था।
ग्रीन की मां को स्टार किकेटर की बिमारी का अंदाजा तब ही लगा गया था, जब वह महज 19 सप्ताह की गर्भावस्था में थे। बी ट्रेसी को स्कैन के दौरान अपने बच्चे की बिमारी के बारे में पता चला था। इस दौरान उनके पेरेंट्स काफी भयभीत थे। उनकी अनुमानित आयु उस दौरान 12 साल के आस पास बताई गई थी।
ग्रीन के अनुसार क्रोनिक किडनी रोग के पांच स्टेज होते हैं। मौजूदा समय में वह दूसरे स्टेज पर हैं। यह घातक बिमारी अगर पांचवें स्टेज में पहुंच जाती है तो दो ही रास्ते बचते हैं। पहला ट्रांसप्लांट और दूसरा डायलिसिस का। फिलहाल ग्रीन की किडनी ब्लड को करीब 60 % फिल्टर करती है।