Brendon McCullum Defend His Players: इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैककुलम ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया है.उन्होंने हैरी ब्रूक के नाइटक्लब की घटना और उनके विवादास्पद नूसा ट्रिप के को लेकर कहा है कि उनके प्लेयर्स बहुत ज्यादा शराब नहीं पीते. इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पहले 3 मैचों में अच्छी लड़ाई दिए बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना किया.
पार्टी के मूड में थे इंग्लिश क्रिकेटर्स
अपनी खराब परफॉर्मेंस के अलावा इंग्लैंड की टीम ने मैदान के बाहर जो किया उसने सभी का ध्यान खींचा. एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद, रिपोर्ट्स में कहा गया कि नूसा में स्क्वाड का 4 दिन का ब्रेक एक स्टैग पार्टी जैसा हो गया था, जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने सोशलाइजिंग से आगे बढ़कर बिहेव किया.
---विज्ञापन---
नशे में दिखे बेन डकेट
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जब ओपनर बेन डकेट का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो काफी ज्यादा नशे में दिखाई दे रहे थे, और एक सपोर्टर के साथ बातचीत करते साफ तौर से बातचीत करने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
---विज्ञापन---
कोच ने किया खिलाड़ियों का बचाव
इन घटनाओं ने ईसीबी को फैंस और कमेंटेटर्स से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसमें आरोप लगाए गए कि बोर्ड चुपचाप इन मुद्दों को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहा था. वेलिंगटन में इस घटना के बारे में बात करते हुए, मैककुलम ने कहा, 'ईमानदारी से बात करें तो हमारे आधे खिलाड़ी शराब नहीं पीते. कभी-कभी वे कुछ बीयर पी लेते हैं. मेरा मानना है कि जिंदगी में ज्यादातर लोग ऐसा करते हैं.'