Bihar World Record List A: विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर डाला है. बिहार ने लिस्ट-ए क्रिकेट का अब का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए इतिहास रच दिया है. बिहार की ओर से 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव ने सिर्फ 84 गेंदों का सामना करते हुए 190 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
इस इनिंग में उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर डाली. सिर्फ वैभव ही नहीं, बल्कि टीम के कप्तान सकीबुल गनी और आयुष ने भी शतकीय पारी खेली. बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 574 रन लगा डाले हैं.
---विज्ञापन---
बिहार के बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम
बिहार के बल्लेबाजों ने लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास को पलटकर रख डाला है. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे में बिहार ने लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला.पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 574 रन लगाए हैं. टीम की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर बल्ले से जमकर गर्दा उड़ाया और 190 रनों की यादगार पारी खेली.
---विज्ञापन---
वहीं, कप्तान सकीबुल का भी बल्ला खूब गरजा और उन्होंने महज 40 गेंदों में 128 रन ठोक डाले. विकेटकीपर बल्लेबाज आयुष ने भी 56 गेंदों में 116 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसके बूते बिहार की टीम नया इतिहास लिखने में सफल रही है.
तमिलनाडु का रिकॉर्ड चकनाचूर
बिहार ने 574 रन बनाने के साथ ही तमिलनाडु के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला. तमिलनाडु ने साल 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 2 विकेट खोकर 506 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे. बिहार के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की नींव 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने रखी.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup में सिलेक्शन के बाद ईशान किशन ने मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी शतक
वैभव के आगे विपक्षी टीम के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. वैभव ने 226 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 16 चौके और 15 गगनचुंबी सिक्स जमाए. कप्तान सकीबुल ने भी अपनी तूफानी पारी के दौरान 12 सिक्स जड़े. बिहार की पारी में कुल 38 छक्के लगे.