ACC Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने अब से लगभग 1 महीने पहले फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एसीसी एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एसीसी के प्रमुख मोहसिन नकवी ट्रॉफी टीम इंडिया को सौंपने के बजाय खुद ही लेकर चले गए थे. अब बीसीसीआई ने इसको लेकर बहुत ही सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. बोर्ड ने एसीसी को एक पत्र लिखा है, जिसमें जल्द से जल्द ट्रॉफी सौंपने की बात की गई है. जिसके कारण अब मोहसिन नकवी बुरा फंस गए हैं.
बीसीसीआई ने एसीसी को दी बड़ी चेतावनी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी को लेटर लिखकर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर एशिया कप 2025 की ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम को जल्द नहीं सौंपी गई, तो आईसीसी के सामने इस मुद्दे को रखा जाएगा. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘हमने चैंपियन टीम को ट्रॉफी देने के लिए एसीसी को पत्र लिखा है. हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं. अगर पीसीबी कोई जवाब नहीं देता या नकारात्मक जवाब देता है, तो हम आगे बढ़ेंगे और आईसीसी को लिखेंगे. हम चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई करेंगे और इस पर आगे बढ़ते रहेंगे.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: 2 साल में बदले 5 कप्तान, पाकिस्तान क्रिकेट का हाल बेहाल, मोहसिन नकवी की देखरेख में बर्बादी की कगार पर PCB!
---विज्ञापन---
विवादों भरा रहा था एशिया कप 2025
बात अगर एशिया कप 2025 की करें तो इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम और पाकिस्तान का कुल 3 बार सामना हुआ था. इन तीनों ही मैचों में पाकिस्तान को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. विजेता बनने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने के इंकार कर दिया था. जिसके बाद नकवी खुद ट्रॉफी लेकर चले गए थे. उसके बाद उन्होंने एक इवेंट के दौरान कहा था कि जब भारतीय टीम ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, उस समय वो मंच पर खड़े कार्टून जैसे दिख रहे थे.
ये भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में दीप्ति शर्मा का बढ़ा दबदबा, स्मृति मंधाना इस नंबर पर आ रही हैं नजर