TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

टेस्ट में खराब प्रदर्शन की वजह से गौतम गंभीर गंवा बैठेंगे हेड कोच की कुर्सी? अफवाहों के बीच BCCI ने दिया जवाब

BCCI on Gautam Gambhir: बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को लेकर चल रही तमाम तरह की अफवाहों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. गंभीर की देखरेख में टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. हाल ही में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी.

Gautam Gambhir

BCCI on Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का हाल बेहाल रहा है. न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को अपने घर में शर्मसार होना पड़ा, तो ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लगातार तीसरी बार जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया.

वहीं, साउथ अफ्रीका भी भारत का किला भेदने में सफल रही. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन को देखते हुए गौतम गंभीर पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.अफवाहें ऐसी भी उड़ रही हैं कि गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट कोच नियुक्त किया जा सकता है. हालांकि, इस पूरे मुद्दे पर बीसीसीआई ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

---विज्ञापन---

गंभीर को लेकर बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए गौतम गंभीर को टेस्ट कोच के पद से हटाने की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. उन्होंने इसे सिर्फ अफवाह करार दिया. सैकिया ने कहा, "गौतम गंभीर के बारे में किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है. इसके साथ ही किसी भी दूसरे कोच से संपर्क नहीं किया गया है. यह बातें सिर्फ अफवाहें हैं और कुछ नहीं."

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: कामयाबी से कॉन्ट्रोवर्सी तक… टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के लिए कैसा रहा साल?

उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि गंभीर अपने कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से अभी भारतीय टीम के साथ काम करते रहेंगे और उनकी पोजीशन पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि बीसीसीआई सचिव ने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करने की बात को भी साफतौर पर नकार दिया है.

टेस्ट में टीम इंडिया का हाल बेहाल

क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम इंडिया बुरी तरह से संघर्ष कर रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर भी स्पिनर्स के आगे बुरी तरह से फ्लॉप हो रहा है. साउथ अफ्रीका के हाथों टीम इंडिया को अपने ही घर में 2-0 से सीरीज गंवानी पड़ी थी. सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को साउथ अफ्रीका ने 408 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था. रनों के लिहाज से यह भारतीय टीम की सबसे बड़ी हार भी रही थी.


Topics:

---विज्ञापन---