TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

BCCI की AGM का काउंटडाउन शुरू, बोर्ड अध्यक्ष समेत IPL को भी नया चेयरमैन मिलना तय

BCCI Annual General Meeting 2025: सितंबर महीने के आखिर में होने वाली बीसीसीआई की इस सालाना बैठक के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन के अहम पद भरे जाने हैं, लेकिन समस्या ये है कि अभी तक दावेदारी के लिए कोई ठोस विकल्प सामने नहीं आए हैं.

BCCI Annual General Meeting

BCCI Annual General Meeting 2025: भारतीय क्रिकेक कंट्रोल बोर्ड को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने वाला है. इतना ही नहीं आईपीएल में नया चेयरमेन मिल सकता है. यह दोनों फैसले सितंबर के आखिर में होने वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में लिए जा सकते हैं. यह मीटिंग बेहद खास होने वाली है. जानकारी के अनुसार, ये वही मीटिंग है, जिसमें अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन पद के लिए चुनाव होगा.

आईपीएल के मौजूदा अध्यक्ष अरुण धूमल हैं, जिनके छह साल पूरे हो चुके हैं. अब वो तीन साल के अनिवार्य (कूलिंग ऑफ) ब्रेक पर जा सकते हैं. इसकी पूरी संभावना है. जो खबरें सामने आई हैं, उनमें ये दावा किया गया है कि अरुण धूमल के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में कई नामों पर चर्चा हो रही है.

---विज्ञापन---

कौन बनेगा आईपीएल का नया अध्यक्ष?

आईपीएल अध्यक्ष पद के लिए 2 नाम सामने आए हैं. इनमें पहला नाम मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संजय नाइक जबकि दूसरा नाम वर्तमान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का है. हालांकि अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अगर कांग्रेस नेता शुक्ला एक बार फिर आईपीएल अध्यक्ष बनते हैं, तो बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और राज्य के भाजपा नेता राकेश तिवारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष पद के दावेदार बन सकते हैं.

---विज्ञापन---

बीसीसीआई को मिलेगा नया अध्यक्ष?

बैठक में सबसे दिलचस्प चुनाव बीसीसीआई अध्यक्ष का होगा, क्योंकि जुलाई में अपना 70वां जन्मदिन पूरा कर चुके रोजर बिन्नी वर्तमान संविधान के अनुसार दोबारा नहीं चुने जा सकते. उनकी जह किसी बड़े भारतीय खिलाड़ी को नया अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि 'महत्वपूर्ण हितधारकों के बीच यह धारणा है कि एक प्रतिष्ठित क्रिकेटर को हमेशा अध्यक्ष चुना जाना चाहिए. सौरव गांगुली एक सम्मानित भारतीय कप्तान थे और रोजर बिन्नी भारत के पहले विश्व कप विजेता नायक थे. हालांकि कितने प्रतिष्ठित क्रिकेटर इस शीर्ष पद काबिज होने में दिलचस्पी लेंगे, यह एक बड़ा सवाल है. '

इन पदों पर नहीं होंगे बदलाव

फिलहाल देवजीत सैकिया अपने पद पर बने रहेंगे, जिन्होंने संयुक्त सचिव (दो साल और तीन महीने) और सचिव (नौ महीने) के तौर पर कुल मिलाकर तीन साल पूरे कर लिए हैं. वहीं संयुक्त सचिव रोहन गौंस देसाई और प्रभतेज भाटिया भी अपने पद पर बने रहेंगे, जिनका पदाधिकारी के रूप में यह पहला साल है.

बीसीसीआई नियमों के अनुसार होंगे चुनाव

सितंबर में होने वाली एजीएम में सिर्फ कुछ पद ही दाव पर होंगे और इस साल के चुनाव बीसीसीआई के अपने नियमों के अनुसार होंगे, ऐसा इसिलए क्योंकि राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम लागू होने में अभी कुछ समय लग सकता है, इसलिए बोर्ड इतना लंबा इंतजार नहीं करेगा. 

ये भी पढ़ें: ‘मैंने Roman Reigns की आत्मा छीन ली’- 157 किलो के WWE रेसलर ने किया चौंकाने वाला दावा

दलीप ट्रॉफी में आज से सेमीफाइनल की रेस, किसे मिलेगा टीम इंडिया का टिकट? रेस में श्रेयस, यशस्वी समेत कई बड़े नाम!


Topics:

---विज्ञापन---