Team India: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के साथ ही भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई ने अपना खजाना खोल दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सूर्या एंड कंपनी और स्टाफ मेंबर्स को 21 करोड़ की प्राइज मनी देने का ऐलान किया है. टीम इंडिया ने फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई. भारतीय टीम ने 147 रनों के लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. टीम की ओर से तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, शिवम दुबे ने 33 रनों का योगदान दिया.
चैंपियन बनते ही मालामाल टीम इंडिया
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को तीसरी बार हराने के साथ ही टीम इंडिया ने 9वीं बार खिताब को अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन से खुश होकर बीसीसीआई ने प्लेयर्स और स्टाफ मेंबर्स को 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी देने का ऐलान कर दिया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: जीत के बाद टीम इंडिया ने ट्रॉफी और मेडल लेने से किया इनकार, खड़ा हुआ एक नया विवाद
---विज्ञापन---
बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई. 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौटे, तो कप्तान सूर्यकुमार भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.
20 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम की पारी को तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए मिलकर 57 रन जोड़े. संजू 24 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, तिलक एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. तिलक को शिवम दुबे का भी अच्छा साथ मिला और उन्होंने 22 गेंदों पर 33 रनों की शानदार पारी खेली. तिलक 53 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम इंडिया को जीत दिलाकर लौटे. रिंकू सिंह ने चौका लगाते हुए भारतीय टीम को यादगार जीत दिलाई.