TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

मुस्तफिजुर रहमान को लेकर ड्रामा अभी बाकी है मेरे दोस्त! बांग्लादेश सरकार IPL 2026 के दौरान उठा सकती है ये कदम

Mustafizur Rahman: मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइटराइडर्स से रिलीज करने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. अब इसको लेकर बांग्लादेश में भी जमकर राजनीति हो रही है. वहां की सरकार आईपीएल 2026 को लेकर कड़ा फैसला लेने के मूड में दिख रही है.

Bangladesh Government Planning To Ban IPL 2026: मुस्तफिजुर रहमान का मामला धीरे-धीरे हाथ से निकलता जा रहा है. इसकी शुरुआत तब हुई जब बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के पेसर को रिलीज करने का निर्देश दिया. अब बांग्लादेश सरकार इसमें शामिल हो गई है और देश में इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के कवरेज पर बैन लगाने पर विचार कर रही है.

क्या बांग्लादेश में लगेगा IPL 2026 पर बैन?

बांग्लादेश के कानून, न्याय और संसदीय मामलों के सलाहकार आसिफ नजरुल ने फेसबुक पर जाकर बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से भारत की कैश-रिच लीग के सभी कवरेज को रोकने का अनुरोध किया. ऐसा तब हुआ जब बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर पर बैन लगाने का फैसला किया. उन्होंने लिखा, 'मैंने सूचना और प्रसारण सलाहकार से गुजारिश की है कि बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण को भी सस्पेंड किया जाए. हम किसी भी कीमत पर बांग्लादेशी क्रिकेट, क्रिकेटरों या खुद बांग्लादेश का कोई अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. गुलामी के दिन खत्म हो गए हैं.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WPL 2026 में इन टॉप 5 स्टार क्रिकेटर्स की खलेगी कमी, फैंस नहीं देख पाएंगे एक्शन

---विज्ञापन---

BCB का क्या है रुख?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी इस भावना से सहमत है. हालांकि, बीसीबी को अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. असल में, बीसीबी को अभी तक बीसीसीआई से इस मामले पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. सचिवालय मीडिया सेंटर में बांग्लादेश सचिवालय रिपोर्टर्स फोरम के दौरान, बांग्लादेश की आईएंडबी सलाहकार सैयदा रिजवाना हसन से बांग्लादेश में आईपीएल 2026 के सभी कवरेज को रोकने के नजरुल की गुजारिश के बारे में पूछा गया.

यह भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट में बॉन्डी बीच के हीरो अहमद अल अहमद का सम्मान, स्टेडियम में तालियों से हुआ स्वागत

'खेल में राजनीति'

इस स्थिति पर बात करते हुए रिजवाना ने कहा, "दुर्भाग्य से, खेल में राजनीति लाई गई है." उन्होंने आगे कहा कि खेल देशों के बीच तनाव कम करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन भारत और बांग्लादेश में इसका उल्टा हुआ है. उन्होंने कहा, 'हमें भी इस स्थिति में एक रुख अपनाने की ज़रूरत है.' और बताया कि बांग्लादेश सरकार कोई भी कदम उठाने से पहले कानूनी आधार पर क्या कर सकती है, इसकी समीक्षा कर रही है.


Topics:

---विज्ञापन---