TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Time Out विवाद के बीच वायरल हुआ शाकिब का वीडियो, अंपायर के फैसले के बाद मारपीट पर उतर आया था ऑलराउंडर

Timeout controversy: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान हुए टाइम आउट विवाद के बीच शाकिब का एक अनोखा वीडियो सामने आया है।

शाकिब अल हसन।
Timeout controversy: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन काफी गुस्से वाले खिलाड़ी हैं। अभी तक आप भी शाकिब के गुस्से को जरूर देख चुके होंगे। बीते दिन श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान भी मैथ्यूज को टाइम आउट देने पर खूब बवाल हुआ था। इस दौरान भी शाकिब का गुस्सा देखने को मिला था। यह विवाद अभी तक थमा नहीं है। इस विवाद के बीच शाकिब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब शाकिब के अपील करने पर अंपायर ने आउट नहीं दिया, तो शाकिब अंपायर पर ही भड़क उठे और मारपीट पर उतारू हो गए थे।

मारपीट पर उतारू हुए शाकिब

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन एक मैच के दौरान गेंदबाजी कर रहे होते हैं। इस दौरान शाकिब की एक गेंद बल्लेबाज के पैड पर जा लगता है। वह जोरदार अपील करते हैं, शाकिब के साथ-साथ उनके साथी खिलाड़ी भी जोरदार अपील करते हैं, लेकिन अंपायर आउट नहीं देते हैं। इसके बाद शाकिब अंपायर पर ही गुस्सा करने लगते हैं। शाकिब ने अंपायर के साथ गाली-गलौज तो किया ही, इसके अलावा वह मारपीट पर भी उतारू हो गया। यह देख अंपायर भी बोलते लगते हैं यह क्या कर रहे हो, लेकिन फिर भी शाकिब शांत नहीं होता है। ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: Pakistan को मिलेगा ICC का बड़ा तोहफा,’…तो सीधे मिलेगी सेमीफाइनल में एंट्री’

अपंयार के पास जोर से पटका स्टंप्स

शाकिब अंपायर से उलझ ही रहे होते हैं कि बारिश आ जाती है, फिर जब मैदान को कवर किया जा रहा होता है, फिर शाकिब वहां गड़े स्टंप्स को उखाड़ फेंकते हैं। शाकिब स्टंप्स के अपंयार के पास जोर से पटक देता है। इससे सभी दंग रह जाते हैं कि शाकिब कर क्या रहा है। कोई खिलाड़ी अंपायर के साथ इस तरह से पेश कैसे आ सकता है। शाकिब के इस वायरल वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। फैंस शाकिब की खूब आलोचना करते दिख रहे हैं।


Topics: