Axar Patel Remebers His Inning In ICC T20 World Cup 2024 Final: टीम इंडिया के मौजूदा टी20 इंटरनेशनल वाइस-कैपटन अक्षर पटेल ने हाल ही में आईसीसी टी वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपनी अहम पारी के बारे में बात की. अक्षर ने बताया कि उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजना उनके लिए एक सरप्राइज था. गौरतलब है कि भारत ने उस एडिशन में खिताबी जीत हासिल की थी.
'अचानक मिली थी नंबर-5 पर बैटिंग'
ईएसपीएनक्रिकइंफो के 'द क्रिकेट मंथली' से बात करते हुए अक्षर ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं 5वें नंबर पर बैटिंग करने जाऊंगा. ये सब अचानक हुआ. दूसरी तरफ विराट भाई थे, और जिस तरह से वो संयम के साथ हालात को संभाल रहे थे, मुझे ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं थी. अगर मैच-अप मेरे फेवर में होता, तो मैं अपने शॉट्स खेलता और फिर स्ट्राइक रोटेट करता. हर ओवर में तकरीबन 10 रन बनाना अच्छा था, और इसी तरह हमने अपनी अप्रोच कैलकुलेट की.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- WPL 2026: यूपी वॉरियर्स की एमी जोंस इस फीमेल पार्टनर के इश्क में हैं गिरफ्तार, ‘दुश्मन टीम’ में मिला जिंदगी का प्यार
---विज्ञापन---
टीम इंडिया था बुरा हाल
अक्षर तब आए जब टीम इंडिया रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवाने के बाद 34/3 पर स्ट्रगल कर रही थी. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालने की जिम्मेदारी ली और 54 गेंदों में 72 रनों की पार्टनरशिप की, जिसने भारत को 176/7 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें- कौन हैं ऑस्ट्रेलियन वुमेंस क्रिकेट टीम की नई कप्तान सोफी मोलिनेक्स? RCB फ्रेंचाइजी का रह चुकी हैं हिस्सा
अक्षर की समझदार पारी ने बचाया
इस पार्टनरशिप में अक्षर ने अग्रेसिव अप्रोच अपनाया और ये एनश्योर किया कि स्कोरिंग रेट अच्छा बना रहे, जबकि कोहली ने एंकर का रोल अदा किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल थे, उनका स्ट्राइक रेट 151.61 था. गेंद से भी अक्षर ने ट्रिस्टन स्टब्स का अहम विकेट लिया. मैच के बाद विराट कोहली को 76 रन की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया, हालांकि अक्षर की इस पारी के बिना भारत की खिताब जीत मुमकिन नहीं थी.