TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

WPL ऑक्शन से पहले धाकड़ बल्लेबाज ने 135 रन की तूफानी पारी खेल मचाया कोहराम, होगी करोड़ों की बारिश!

Meg Lanning Century Ahead WPL Auction: वुमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन से एक हफ्ते पहले मेग लैनिंग ने कमाल कर दिया है. उन्होंने वुमेंस BBL में मेलबर्न स्टार्स के लिए 74 गेंदों में 135 रन की शानदार पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और अब उनपर ऑक्शन में अन्य टीमों द्वारा करोड़ों की बारिश हो सकती है.

ये खिलाड़ी मचा रहीं कोहराम

Meg Lanning Century: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन से पहले ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ बल्लेबाज मेग लैनिंग ने कमाल कर दिया. उन्होंने 74 गेंदों में 135 रन की तूफानी पारी खेली. लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीन साला WPL के फाइनल में जगह दिलाई. इसके बावजूद उन्हें रिलीज कर दिया गया. अब वो ऑक्शन में नजर आने वाली हैं और इसके पहले उन्होंने WBBL में कमाल की पारी खेली. वो बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही हैं और इसी वजह से WPL ऑक्शन में उनपर करोड़ों की बारिश जरूर हो सकती है.

मेग लैनिंग ने जड़ा जोरदार शतक

वुमेंस बिग बैश लीग में 20 नवंबर 2025 को मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच हुआ. इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी की और मेग लैनिंग ने धुआंधार पारी खेली. उन्होंने 74 गेंदों में 135 रन की कमाल की पारी खेली. उन्होंने 22 चौके और 4 छक्के जड़े. 182.43 के स्ट्राइक रेट से लैनिंग ने रन बनाकर गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. इसी के दम में उनकी टीम 20 ओवरों में 219 रन बनाने में सफल हुई. DLS नियम के तहत सिडनी सिक्सर्स को 154 रन बनाने थे. वो 42 पर ही आउट हो गए और मेलबर्न स्टार्स को 111 रन से हार मिली. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए लैनिंग को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-  AUS vs ENG 1st Test Cricket Match Score and Updates: पहले ही ओवर में इंग्लैंड का लगा झटका, क्रॉली खाता खोले बिना लौटे वापस

---विज्ञापन---

WPL ऑक्शन में होगी करोड़ों की बारिश!

मेग लैनिंग पिछले तीन साल से DC की कप्तानी कर रही थीं और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था. उन्होंने तीन बार टीम को फाइनल में पहुंचाया लेकिन वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए. लैनिंग को DC द्वारा ऑक्शन से पहले रिलीज करना सही मायने में हैरान करने वाला था. लैनिंग काफी खतरनाक प्लेयर हैं और अच्छी कप्तान भी हैं. ऐसे में टीमें जरूर उन्हें खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करना चाहेगी. गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के पास सबसे ज्यादा पर्स है और वो अपनी टीम को मजबूत करने के लिए मेग लैनिंग पर करोड़ों की बोली लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘आराम करना है तो IPL छोड़ दें शुभमन गिल’, दूसरे टेस्ट से पहले आया बड़ा बयान


Topics:

---विज्ञापन---