India Women vs Australia Women 2nd T20I :भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच दूसरा टी20 मैच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। दूसरे टी20 मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पैरी ने मैच में शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। एक समय मैच में लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से जीत लेगी लेकिन एलिसे पैरी टीम इंडिया की जीत में रोड़ा बन गई।
6 विकेट जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे। भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्मृति मंधाना और रिचा घोष ने 23-23 रन बनाए। पिछली मैच में शानदार पारी खेलने वाली शैफाली वर्मा इस मैच में फ्लॉप साबित रही। इस मैच में शैफाली महज एक रन बनाकर आउट हुई। वहीं ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए किम ग्राथ, सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम ने 2-2-2 विकेट अपने नाम किए।
130 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एलिसे पैरी ने सबसे ज्यादा 34 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान एलिसे पैरी ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा कप्तान एलिसा हीली हैली ने 26, बैथ मूनी ने 20 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:- IND Vs AFG: संजू सैमसन की टी20 क्रिकेट में वापसी, फैंस हुए खुश; सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन
वहीं भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। दीप्ति के अलावा श्रेयंका पाटिल और पूजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली किम ग्राथ को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।