Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है। जिसके कारण ही टी20 फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को ही खेलने का मौका मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी कर रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार स्टीव स्मिथ ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा ऐलान किया है। स्मिथ अपने खेलने का अंदाज बदलने का भी प्लान बना रहे हैं, जिससे वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में धमाकेदार कमबैक कर सके।
स्टीव स्मिथ ने बताया अपने भविष्य का प्लान
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ फिलहाल टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वो अभी भी सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। जिसके कारण ही वो अभी भी टी20 लीग में खेल रहे हैं। अपने भविष्य को लेकर 7क्रिकेट से बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘मेरा अगला लक्ष्य मौजूदा समय में ओलंपिक खेलने का है।’ अगला ओलंपिक साल 2028 में एलए में होने वाला है। ऐसे में स्टीव स्मिथ 3 सालों के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में बने रहना चाहते हैं। टी20 टीम में वापसी के लिए स्मिथ द हंड्रेड लीग में वेल्श फायर की टीम से खेलने वाले हैं। जहां पर वो अपना आक्रामक अंदाज दिखा सकते हैं।
---विज्ञापन---
लंबे समय के बाद क्रिकेट ओलंपिक में कर रहा है वापसी
ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी 128 सालों के बाद हो रही है। LA Olympics 2028 में क्रिकेट के मुकाबले 12 जुलाई से शुरू होंगे। वहीं मेडल मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। अगले 3 सालों तक टी20 फॉर्मेट में अपनी उपयोगिता स्टीव स्मिथ को साबित करनी होगी। बिग बैश के पिछले सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 8 मैचों में 3 शतक जड़ा था। जिसके बारे में स्मिथ ने इस इंटरव्यू में कहा, ‘इससे मुझे कुछ अलग टूर्नामेंटों में खेलने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: जीत के बाद राहुल को सता रही किसकी याद? इंग्लैंड में बैठकर कैमरे से कर रहे निगरानी, खुद किया खुलासा