नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ खिलाड़ी टिम पेन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पेन ने अपना आखिरी मैच शेफील्ड शील्ड में क्वींसलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला। मैच की समाप्ति के बाद तस्मानिया की टीम ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया और क्रिकेट में उनके योगदान को याद किया।
टिम पेन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 35 मैच, वनडे क्रिकेट में भी 35 मुकाबले और 12 टी-20 मैच खेल चुके हैं।उन्होंने टेस्ट में 1,534 रन, वनडे में 890 रन और टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 82 रन बनाए हैं।तीनों फॉर्मेट मिलाकर पेन ने सिर्फ 1 शतक लगाया है। टेस्ट में उन्होंने 9 अर्धशतक और वनडे में 5 अर्धशतक लगाए हैं।टी-20 क्रिकेट में वह एक भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे हैं।
और पढ़िए - WPL 2023: एलिस पेरी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाली बन गई पहली महिला क्रिकेटर
सेंडपेपर विवाद के बाद बने थे कप्तान, इस वजह से छोड़ना पड़ा था पद
बता दें कि 2018 में सामने आए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब विवाद जिसे सेंडपेपर स्कैंडल भी कहते हैं। इसके बाद टिम पेन को कप्तान बनाया गया था उन्होंने टीम को अच्छे से संभाला था और मुश्किल दौर से निकाला था। हालांकि पिछले साल टिम पेन विवादों में फंस गए।
पेन पर आरोप लगा कि उन्होंने क्रिकेट तस्मानिया में काम करने वाली लड़की को अपनी गंदी तस्वीरें भेजी थी। ये मामला 2017 का था लेकिन पिछले साल एशेस के ठीक पहले उनके फोटो वायरल हो गए थे। इस पुराने मामले के सामने आने के बाद पेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया था और अब डोमेस्टिक को भी अलविदा कह दिया है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें