TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज को 5-0 से रौंदने के बाद साउथ अफ्रीका की बारी! टी20 और ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जल्द ही टी20 और वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान देखने को मिल गया है। मिचेल मार्श कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान (Image Credit: Instagram/Cricketaustralia)

Australia Team Announced: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 10 अगस्त 2025 से श्रृंखला की शुरुआत होने वाली है। उनके बीच पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच होंगे और फिर एकदिवसीय मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज को टी20 में 5-0 से रौंदा है। अब लग रहा है कि अगली बारी साउथ अफ्रीका की है और उनके खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का आधिकारिक तौर पर ऐलान हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा ऐलान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में मिचेल मार्श कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वो टी20 के पहले से कप्तान हैं लेकिन वनडे की कमान पैट कमिंस संभालते हैं। कमिंस को आराम दिया गया है और इसी वजह से मार्श ही एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड की वापसी हो रही है। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, शॉन एबॉट, बेन ड्वार्शुइस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, नाथन एलिस, मैट कुहनेमैन, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जैम्पा

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलियाई की साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, जेवियर बार्टलेट, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश इंग्लिस, लांस मॉरिस और एडम जैम्पा

ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका (टी20 सीरीज का शेड्यूल)

दिनांकमैचजगह
10 अगस्तपहला T20I मैचडार्विन
12 अगस्तदूसरा T20I मैचडार्विन
16 अगस्ततीसरा T20I मैचकेर्न्स

ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका (टी20 सीरीज का शेड्यूल)

दिनांकमैचजगह
19 अगस्तपहला वनडेकेर्न्स
22 अगस्तदूसरा वनडेमैके
24 अगस्ततीसरा वनडेमैके

ऑस्ट्रेलिया के पास है जबरदस्त मोमेंटम

ऑस्ट्रेलिया की हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का समापन देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला ने 3-0 से खदेड़ा और फिर टी20 सीरीज भी 5-0 से अपने नाम की। इसी वजह से टीम के पास काफी अच्छा मोमेंटम होगा। वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने घर में घुसकर वेस्टइंडीज को 5-0 से रौंदा, प्लेयर ऑफ द सीरीज रहा ये खिलाड़ी


Topics: