Australia Provisional Squad For T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका और भारत में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 खिलाड़ियों का प्रोविजनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. मिशेल मार्श इस ग्रुप की कप्तानी कर रहे हैं. इसमें पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन और कूपर कोनोली कमबैक कर रहे हैं, इन सभी क्रिकेटर्स ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर रहे थे.
स्पिनर्स पर भरोसा
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्पिनर्स से भरा ग्रुप चुना है, जिसमें एडम जाम्पा के साथ मैथ्यू कुहेनेमैन, कूपर कोनोली और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू शॉर्ट शामिल हैं. ऑस्ट्रेलियन सिलेक्टर्स के अध्यक्ष जॉर्ज बेली कहते हैं कि पैनल के पास एक ऐसे प्लेयर्स के ग्रुप पर फोकस करने की सुविधा थी जो भारत और श्रीलंका की कंडीशंस को अच्छे से संभाल सके, हालांकि कुछ खिलाड़ी फिटनेस को लेकर अनिश्चितता में हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें –RCB की इस वुमेन क्रिकेटर के सम्मान में कपल ने रखा बेटी का नाम, WPL खिलाड़ी अब बेबी गर्ल को भेजेंगी गिफ्ट
---विज्ञापन---
इन 3 चोटिल खिलाड़ी को किया शामिल
जॉर्ज बेली ने कहा, 'टी20 टीम ने हाल की कामयाबी की लंबी अवधि का लुत्फ उठाया है, जिसने पैनल को श्रीलंका और भारत की संभावित हालाक में खिलाड़ियों के बैलेंस को चुनने में सक्षम बनाया. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड अच्छी स्थिति में हैं और हमें यकीन है कि वो वर्ल्ड कप के लिए एवेलेबल होंगे. ये एक प्रीलिमनरी स्क्वाड है, इसलिए अगर जरूरत हो तो बदलाव सपोर्ट पीरियड से पहले किए जाएंगे.'
यह भी पढ़ें- IPL खेल चुके पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर के घर से आई दुखभरी खबर, 13 साल के भाई का हुआ निधन
जेवियर बार्टलेट भी शामिल
इस टीम ने लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर के ऑप्शन को भी नहीं चुना, क्योंकि मिशेल स्टार्क के फॉर्मेट से संन्यास लेने और स्पेंसर जॉनसन की चोट के कारण राइट-आर्मर जेवियर बार्टलेट को शामिल किया गया, बजाय एक जैसे रिप्लेसमेंट बेन द्वार्शुइस के. वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का नाम आना अभी बाकी है.
ऑस्ट्रेलिया की प्रोविजन टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहेनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा