नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप के बाद ऑल फॉर्मेट क्रिकेट लौट आया है। जहां कुछ टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं तो वहीं कुछ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पसीना बहा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से शुरू हुआ।
लाबुशेन ने जमाई शानदार सेंचुरी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने ऐसा गदर मचाया कि दुनिया दंग रह गई। पहले दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लाबुशेन ने शानदार सेंचुरी जमाई। उन्होंने 270 गेंदों में नाबाद 150 रन ठोके। लाबुशेन ने अपनी पारी में 16 चौके-एक छक्का कूटा, उन्होंने क्रीज पर उछल-उछलकर करारे शॉट लगाए और वेस्ट इंडीज के फील्डर्स को छकाते हुए चौके-छक्के ठोक डाले।
औरपढ़िए - IND vs NZ: शॉट पिच गेंद पर फंस गए ऋषभ पंत…Glenn Phillips ने पकड़ा खतरनाक कैच…देखें
लाबुशेन की घातक पारी देख विंडीज के गेंदबाजों के होश उड़ गए। ये उनके टेस्ट करियर की आठवीं सेंचुरी थी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर में 2 विकेट खोकर 293 रन बना लिए हैं।
ख्वाजा ने ठोके 65 रन
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में डेविड वार्नर महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लाबुशेन ने उस्मान ख्वाजा के साथ जोड़ी जमाई। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 142 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों के बीच 52वें ओवर तक साझेदारी चलती रही, लेकिन केल मेयर्स ने 53वें ओवर की पहली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा को जोशुआ डासिल्वा के हाथों कैच आउट करा पवेलियन की राह दिखा दी।
औरपढ़िए - बारिश के चलते रद्द हुआ तीसरा वनडे मैच, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती श्रृंखला
ख्वाजा ने 5 चौके-एक छक्का ठोक 65 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक डाला। स्मिथ पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 चौके ठोक 59 रन बनाकर खेल रहे हैं। विंडीज के दो गेंदबाजों जेदीन सील्स और केल मेयर्स को ही एक-एक सफलता मिली है।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें