TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

क्या क्विंटन डीकॉक की वजह से सेमीफाइनल हार गई साउथ अफ्रीका? 65 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा ये वीडियो

Quinton de Kock Drop Pat Cummins Catch Aiden Markram Almost Cried: साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर फाइनल में जाने का मौका गंवा दिया।

AUS vs SA: Quinton de Kock Drop Pat Cummins Catch Aiden Markram Almost Cried Watch Video
Quinton de Kock Drop Pat Cummins Catch Aiden Markram Almost Cried: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। गुरुवार को साउथ अफ्रीका की टीम के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक बार फिर साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप फाइनल में जगह नहीं बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। फिर आखिरी वक्त में कप्तान पैट ​कमिंस और मिचेल स्टार्क के बीच सूझबूझ भरी पारी ने मैच जिता दिया। हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया, जब साउथ अफ्रीका के हाथ में मैच आ सकता था, लेकिन क्विंटन डी कॉक ने ये मौका गंवा दिया। दरअसल, साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिर चुके थे। जीत के लिए एक एक रन के लिए जद्दोजहद जारी थी, इसी बीच 45वें ओवर में 8 रन बनाकर खेल रहे पैट कमिंस को दूसरी बॉल डाली तो ये उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की ओर उड़ गई। डी कॉक इस कैच को नहीं लपक पाए। हालांकि ये मुश्किल भी था, लेकिन ऐसे मोमेंट में ये कैच पकड़ा जाता, तो न केवल साउथ अफ्रीका को एक बड़ा विकेट मिल जाता, बल्कि ​ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट गिरने के बाद दबाव भी बन जाता। हालांकि ऐसा नहीं हो सका और कमिंस आउट होने से बच गए। इस कैच के ड्रॉप होने के बाद मार्करम काफी निराश नजर आए। उनका ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। महज कुछ ही घंटों में डी कॉक के कैच ड्रॉप का वीडियो 65 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। इस मैच में साउथ अफ्रीका की ​फील्डिंग चर्चा में रही। बावुमा और डी कॉक कैच नहीं पकड़ सके। इसके अलावा भी साउथ अफ्रीका ने कई मौके गंवाए। कहना गलत नहीं होगा कि फाइनल के इतने करीब पहुंचने में फील्डिंग ने एक बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच के साथ ही क्विंटन डी कॉक के वनडे करियर का भी अंत हो गया। डी कॉक वर्ल्ड कप से पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---