TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

AUS vs ENG: दूसरे एशेज टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, जोश हेजलवुड फिर हुए चोटिल

Josh Hazlewood Injured Again: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. इसी बीच चोट से ठीक हो रहे जोश हेजलवुड के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि रिहैब करते हुए वो दोबारा चोटिल हो गए. पहले लग रहा था कि जोश तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो जाएंगे लेकिन अब इसके चांस कम लग रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका

Josh Hazlewood Injured Again: एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहा है. जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण शुरुआती दो मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए. वो ठीक हो गए थे और रिहैब की प्रक्रिया का हिस्सा थे. लग रहा था कि तीसरे टेस्ट में तो उनकी वापसी हो जाएगी. हालांकि, अब खबर आ रही है कि वो फिर से चोटिल हो गए हैं. ऐसे में अब अगर वो एशेज सीरीज से पूरी तरह बाहर हो जाते हैं, तो ये हैरान करने वाली बात नहीं होगी.

जोश हेजलवुड फिर हुए चोटिल

चोटिल होने के कारण जोश हेजलवुड पहले दो एशेज टेस्ट नहीं खेल पाए. वो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गए थे और अभी रिहैब की प्रक्रिया में थे. उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया था और लग रहा था कि तीसरे एशेज टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन एक बार फिर उन्हें फिर से अकिलिस (Achilles) में दर्द महसूस हुआ. जोश हेजलवुड टीम के साथ तैयारी करने के लिए ब्रिस्बेन आने वाले थे लेकिन इस प्लान को अभी के लिए कैंसिल कर दिया गया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: सूर्या-हार्दिक के लिए फैंस पर चढ़ा दीवानगी का बुखार, कटक T20I के लिए टिकट की ‘मारामारी’

---विज्ञापन---

कब लगी थी हेजलवुड को चोट?

विक्टोरिया के खिलाफ घरेलू न्यू साउथ वेल्स से खेलते हुए जोश हेजलवुड को बुरी तरह चोट आई थी. इसके बाद वो एक्शन से दूर हो गए थे. जोश हेजलवुड के पहले दो टेस्ट मैच खेलने के चांस नहीं थे लेकिन सभी को उम्मीद थी कि वो बाद में ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड से जुड़ जाएंगे. एशेज सीरीज का ऑस्ट्रेलियाई इतिहास में काफी महत्व है और जोश का इसे ही मिस करना बड़ी बात है.

पिछले कुछ साल में लगातार हेजलवुड किसी न किसी तरह से चोटिल हो रहे हैं और ये उनके क्रिकेट करियर के लिए अच्छी खबर नहीं है. 2022-23 में उन्हें साइड स्ट्रेन हुआ था और इसी कारण वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेल पाए थे. 2024 में फिर से उन्हें पिंडली में चोट आई और वो मध्य IPL में वापस लौटे थे. अब फिर जोश चोट के कारण बाहर हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- गजब है विराट कोहली के लिए क्रेज… पहले नहीं बिक रही थी वाइजैग वनडे की टिकट, अब खरीदना नामुमकिन!


Topics:

---विज्ञापन---