Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को दुबई में होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। जहां पर टीम में कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम फरवरी 2025 के बाद से कोई भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में क्रिकेट पंडित उम्मीद कर रहे थे कि टूर्नामेंट से टीम इंडिया का कोई कैंप लग सकता है। जिसको लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके साथ ही वो डेट भी सामने आ गई है, जिस दिन टीम दुबई रवाना होगी।
कब दुबई रवाना होगी टीम इंडिया?
न्यूज 24 की रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया 4 या 5 सितंबर को एशिया कप 2025 के लिए दुबई रवाना होगी। इसके साथ ही ये भी पता चल गया कि टीम इंडिया टूर्नामेंट से पहले कोई कैंप में हिस्सा नहीं लेगी। सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के बाद टी20 फॉर्मेट में खेलने वाले हैं। ऐसे में सभी के ऊपर नजरें रहने वाली है। टीम इंडिया इसी टूर्नामेंट के साथ ही टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी भी शुरू करेगी। जिसके कारण सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन अपना दावा भी ठोकने वाले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके सभी के पास हीरो बनने का अच्छा मौका है।
---विज्ञापन---
सितंबर 10 से शुरू होगा भारत का सफर
टीम इंडिया का सफर इस टूर्नामेंट में 10 सितंबर से शुरू होगा। जब टीम इंडिया यूएई के खिलाफ मुकाबले पर उतरेगी। हालांकि टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। जहां पर टीम इंडिया के ऊपर बहुत ज्यादा दबाव रहने वाला है। टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलने वाली है। भारतीय टीम में लंबे समय के बाद शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह नजर आने वाले हैं।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों शुभमन गिल बने उपकप्तान? अक्षर पटेल के साथ हो गया खेल!