Asia Cup 2025: केंद्र सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी को लेकर बड़े बदलाव किए हैं। इन बदलावों का असर अब क्रिकेट फैंस पर भी पड़ने वाला है। आईपीएल देखने वाले फैंस को जहां इस दौरान बड़ा झटका लगा है, तो वहीं टीम इंडिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एशिया कप 2025 से पहले मोदी सरकार ने भी भारतीय फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है। आईपीएल के मुकाबले देखना जहां पहले से ज्यादा महंगा हुआ है। जबकि इंटरनेशनल मैच पहले से भी सस्ते में देखा जा सकता है।
अब सस्ते में देख सकते हैं टीम इंडिया के मुकाबले
सरकार के जीएसटी में रिफॉर्म करने के बाद अब इंटरनेशनल मैचों के टिकट सस्ते हो गए हैं। पहले इंटरनेशनल मैचों के टिकट पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था, लेकिन अब उसे सरकार ने घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। ऐसे में इंटरनेशनल मैच देखना अब पहले से ज्यादा सस्ता हो गया है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 और महिला वनडे विश्व कप 2025 देखने वाले फैंस के लिए ये बहुत ही अच्छी खबर है। इसके साथ ही सरकार ने आईपीएल के टिकटों पर जीएसटी बढ़ा दी है। जिसके कारण भी फैंस अब ज्यादा इंटरनेशनल मैचों की तरफ मुड़ सकते हैं।
---विज्ञापन---
आईपीएल फैंस को लगा बड़ा झटका
मोदी सरकार का मानना है कि आईपीएल कोई खेल टूर्नामेंट नहीं बल्कि व्यावसायिक मनोरंजन मानते हैं। जिसके कारण ही अब उसके टिकट पर 28 प्रतिशत के बजाय 40 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाने वाला है। ऐसे में पहले से बहुत महंगे टिकट अब मिल सकेंगे। हालांकि सरकार ने 500 से कम टिकट पर 18 प्रतिशत का ही जीएसटी लगाया है। आईपीएल के अलावा प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग की टिकटों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए यूएई की टीम का हुआ ऐलान, 2 खिलाड़ियों की हुई वापसी