Asia Cup 2025, IND vs PAK: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. टीम इंडिया ने 10 सितंबर को इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की. पहले ही मैच में भारत ने मेजबान UAE को 93 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मात दी. यूएई ने 57 रन बनाए थे, फिर भारत ने महज 4.2 ओवर में 1 विकेट खोकर यह टारगेट चेज कर दिया. जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बेहद उत्साहित नजर आए. उन्होंने जहां अपनी टीम की जमकर तारीफ की, वहीं पड़ोसी पाकिस्तान को भी सीधी चुनौती दे डाली. दिलचस्प ये रहा कि पाकिस्तान को चेतावनी देने वालों की फेहरिस्त में सिर्फ भारतीय कप्तान ही नहीं, बल्कि UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम भी शामिल हो गए. उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे पाकिस्तान ने अगर सीरियस नहीं लिया तो मुश्किल होगी.
सबसे पहले बात करते हैं सूर्यकुमार की. यूएई के खिलाफ मिली जीत के बाद जब उनसे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जोशिले अंदाज में जवाब दिया. सूर्या ने कहा 'हम उत्साहित हैं, हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने को बेताब है, और हम उस महामुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं.' ये बयान न सिर्फ भारतीय टीम के आत्मविश्वास को दिखाता है, बल्कि पाकिस्तान के लिए भी सीधी चुनौती है.
---विज्ञापन---
UAE कप्तान ने भी पाकिस्तान को किया सावधान
टीम इंडिया से बड़ी हार झेलने वाले UAE कप्तान मुहम्मद वसीम ने टीम इंडिया की ताकत को स्वीकार करते हुए कहा 'हम दावा कर सकते हैं कि भारत की टीम शानदार है. उनकी गेंदबाजी बेहतरीन है, वो हर बल्लेबाज के लिए अलग प्लान बनाते हैं और उसे मैदान पर सही तरीके से लागू भी करते हैं, यही वजह है कि वो नंबर-1 टीम हैं.' UAE कप्तान ने अपने इस बयान से पाकिस्तान को आगाह कर दिया कि भारत से भिड़ना आसान नहीं होगा. अब सभी को नजर 14 सितंबर को है.
---विज्ञापन---
14 सितंबर को दुबई में ही होगा बड़ा मुकाबला
टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी. यह मुकाबला भी दुबई के मैदान पर होना है, जहां स्पिन का दबदबा दिख सकता है. एक तरफ जहां भारतीय टीम के लीडर सूर्यकुमार यादव हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में है. देखना होगा कि इस मैच से पहले यूएई के दुर्दशा देखकर और कप्तान मुहम्मद वसीम के बयान से पाकिस्तान कितना सबक लेता है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के बीच करोड़ों का ‘घोटाला’, 35 लाख के केले खा गए अधिकारी! हाई कोर्ट ने BCCI को थमाया नोटिस
MS Dhoni की वो बात, जिसने रिंकू सिंह को बना दिया ‘फिनिशर’, स्टार खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा